कोटा, बिलासपुर
जितेन्द्र भास्कर
अचानकमार अभ्यारण से गांव की तरफ आने लगे वन्य जीव ।
क्या अभ्यारण में होने लगी है पानी की कमी ।
कोटा – गर्मी की मौसम अभी शुरूवत दौर में ही लेकिन एटीआर से वन्य जीव गांव की तरफ आने लगे हैं lऔर ऐसे में उनके लिए गांव के कुत्ते आतंक का कारण बन रहे हैं । जानकारों के अनुसार गर्मी के साथ ही पानी की तलाश में वन्य जीव गांव की ओर पानी की तलाश में भटकते हुए आ जाते हैं ऐसे में गांव के कुत्ते उनकी जान के दुश्मन बन जाते हैं ।
आज सुबह एटीआर की तरफ से भटकते हुए एक हिरण चंगोरी गांव की तरफ पहुंच गया । गांव में पहुंचते ही आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया लेकिन हिरण की किस्मत आज के दिन बुलंद थी । कुत्तों से बच कर भागते हुए हिरण घनश्याम श्रीवास के घर में घुस गया जहां घर के लोगों ने उसे संभाल कर रखा और वन विभाग के साथ ही मीडिया को भी जानकारी दी
जानकारी के बाद वन विभाग और 108 की टीम घटना स्थल पर पहुंची जहां से उसे सुरक्षित रेस्क्यू करके 108 में ही शिवतराई ले गए ।
0 Comments