*पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एनीमिया जागरूकता का कार्यक्रम आंगनवाड़ी वाटिनटोला में किया गया*
दुगुकोदल 22 मार्च 2024 विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के. वीं. गोपाल के मार्गदर्शन में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एनीमिया जागरूकता का कार्यक्रम आंगनबाड़ी क्रमांक 02 ग्राम -वाटिनटोला में आयोजित किया गया, संभावित एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को चिन्ह अंकित किया गया अगले चरण में खून में हीमोग्लोबिन की जांच कर इनको चार माह तक नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधि प्रदान कर सतत निगरानी कर एनीमिया से मुक्त करने का प्रयास किया जाऐगा जीवन शैली में परिवर्तन कर उचित पोषक आहार_ विहार का पालन कर स्वस्थ रहने के उपाय बताये गए, एनीमिया के लक्षण व कारण को समझाते हुए स्वच्छता की ओर ध्यान देने को कहा गया ,किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी गई, एनीमिया के बारे में आयुर्वेद अनुसार आहार_ विहार ऋतुचर्या आदि के बारे में विस्तार से बताया गया, गर्भावस्था के दौरान आहार संबंधी परामर्श दिया गया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमुना माहवे, ग्वालिन कुलदीप, आंगनबाड़ी सहायिका हीरा बत्ती उसेणडी, सदाय बाई दुग्गा,मितानिन रामेश्वरी टांडिया गीता टांडिया, औषधालय के कर्मचारी सविता कोमरे ने अपनी सेवाएं दी ,राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत् संचालनालय आयुष के निर्देश अनुसार यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा।
0 Comments