Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: 18 वर्ष से प्रकृति पर कृतज्ञता जताने बाबा के आश्रम में यज्ञ के बाद राख से खेली जाती है होली*

*18 वर्ष से प्रकृति पर कृतज्ञता जताने बाबा के आश्रम में यज्ञ के बाद राख से खेली जाती है होली*


*विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ के मुख्य अतिथि गौ माता और अन्य अतिथि चमगादड़, पलाश के वृक्ष और कीट पतंग



गरियाबंद --होली की अनोखी परम्परा के साथ प्रकृति पर कृतज्ञता जाहिर कर विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ मेला बाबा उदयनाथ के कांडसर आश्रम में पिछले 18 वर्षो से निरंतर मनाया जा रहा हैं।बाबा के इस अद्भुत यज्ञ मेला में सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयाई और श्रद्धालु जुटते हैं वहीं 18 मार्च को गौ माता पूजन के बाद 22 मार्च से 25 मार्च तक पांच दिनों तक कलश स्थापना से लेकर विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ निरंतर चल‌ रहा है।यज्ञ का समापन फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होगा और उसी यज्ञ के भभूत का तिलक लगाकर होली खेली जायेगी।इस अवसर पर आलेख पंथ के हरदास, रथ, बनमाली,सुधामणी, मनात्मक,ध्यानात्मक, लोकात्मक सहित कृष्ण चंद्र बाबा बतौर विशिष्ट अतिथिे उपस्थित हैं।


*बाबा के विश्व शांति यज्ञ में गौ माता मुख्य और पेड़ पक्षी और कीट पतंग अन्य अतिथि*


कांडसर के अलेख महिमा के पवित्र आश्रम में विश्व शांति को लेकर निरंतर चल रहे ब्रम्ह यज्ञ में जहां बाबा उदयनाथ स्वयं याज्ञिक है तो वहीं इस यज्ञ के मुख्य अतिथि गौ माता और अन्य अतिथि चमगादड़,पलाश के वृक्ष और  गुबरेल भृंग अर्थात कीट पतंग होते है।एक तरह से बाबा के यज्ञ का उद्देश्य अनुयायी और श्रद्धालुओं को प्रकृति से जोड़कर रखना है।


*गौमाता के नगर भ्रमण के पश्चात कालीन बिछाकर स्वागत दो‌ दिन बाद शुरू होता है यज्ञ*


गौ पालक के रूप में प्रसिद्ध संत बाबा उदयनाथ के यज्ञ शुरू होने से पूर्व यज्ञ के मुख्य अतिथि गौशाला के 

गाय की पूजन के बाद नगर भ्रमण कराया जाता है दो दिन बाद जब उसकी वापसी होती है तो आश्रम में फिर से स्वागत कर कालीन बिछाकर सभा स्थान तक लाया जाता है।इस समय का परिदृश्य ऐसा होता है कि श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने कालीन सो जाते हैं गौमाता श्रद्धालु को लांग कर सभा स्थल पहुंचती है इस पर श्रद्धालुओं का मानना है गौमाता उनके सारे दुःख हर लेती है और उनका मनोकामना भी पूरा हो जाता है।


*हर साल बदलते है अतिथि पर गौमाता हमेशा होती है मुख्य अतिथि*


कांडसर आश्रम में होने वाले इस सप्त दिवसीय विश्व शांति यज्ञ के लिये प्रत्येक वर्ष अतिथि बदले जाते हैं पर गौवंश को सदैव के लिये मुख्य अतिथि बनाया जाता है।जिससे आशिर्वाद लेकर बाबा यज्ञ शुरू करते हैं और यज्ञ के समापन बाद बचे भभूत को तिलक लगाकर होली मनाने का परम्परा 18 वर्षो से चल रहा है।


*इस अनुठे होली के उद्देश्य पर क्या कहते हैं संत उदयनाथ?*


वर्ष 2005 से अब तक निरंतर चल रहे इस अनुठे होली के बारे याज्ञिक और आश्रम के संत बाबा उदयनाथ का कहना है होली सनातनी परम्परा है पर इसकी पवित्रता को आज के लोग तार तार कर रहे हैं हुड़दंग मांस - मदिरा सेवन,कर वातावरण को दुषित कर रहे हैं इसलिये लोगों को प्रकृति से जोड़कर इन सब व्यसनों से दुर रखने परम्परा के शुरूवात की गयी है और हजारों लोग इससे जुड़ भी रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे