Ticker

6/recent/ticker-posts

Churiya: भाजपा कार्यालय का उद्घाटन खूबचंद ने किया

रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा

भाजपा कार्यालय का उद्घाटन खूबचंद ने किया 




 छुरिया।। नगर में भाजपा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन लोकसभा चुनाव सयोजक खूबचंद पारख लोकसभा सह प्रभारी दिनेश गांधी की मौजूदगी में भाजपा कार्यालय  का विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात भाजपा के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एंव श्याम प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र में माल्यार्पण कर भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते iहुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बुथों में जाकर पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ काम करे , भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण प्रदेश में सत्ता में काबिज हुए इस बार पूरा प्रदेश की ग्यारह लोकसभा सीट जीत कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 400पार के लक्ष्य को साकार करना है ...

सह प्रभारी दिनेश गांधी ने कहा बुथों में हमारा पूरा फोकस होना चाहिए इस बार एक एक बुथों में 370 वोट की बढोतरी होनी चाहिए इसके लिए गभीरता से बुथों मतदाताओं के बीच जाना होगा , भाजपा सरकार द्वारा मोदी गांरटी के तहत अपने वादे पूरा किया महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त भी जारी कर दी गई किसानों को धान की अन्तर राशि सीधे किसानों खाते डाली गई प्रधानमंत्री आवास सहित अनेक गांरटी पर वादे पूरा हो गया है इस अवसर में खुज्जी विधानसभा प्रभारी रविन्द्र वैष्णव सह प्रभारी जगजीत सिंह भाटिया , मंडल भाजपा अध्यक्ष अजय पटेल जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव रोमी भाटिया , संजय सिन्हा , मनीष त्रिपाठी आलोक मिश्रा , घासी साहू शेखर भारतद्राज ,जनपद पंचायत  , न.प. अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिन्हा , माया राम साहू अशोक मरकाम बोनी पटेल संगीता यादव मालती ऊइके  धन्ना यादव देवदास साहू शिशूपाल साहू रेखालाल सोनकर विक्रांत श्रीवास्तव सोहन साहू , मनीष जैन कांति लाल साहू हेतराम साहू अशोक मालेकर रोहित सिन्हा प्रिंस भाटिया कुश कुंभ्मकार , नीरज यादव ,  नैन सिंह पटेल , शानू यादव ,रोहित सिन्हा , तीरथ साहू , श्रीमती द्रोपती मंडावी ,भूखन धनकर कुंदन बदोले , कांता साहू , हितेश गुप्ता , पप्पू रामटेके ,   सहित बडी संख्या भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए उक्त जानकारी लोकसभा मीडिया प्रभारी राधेश्याम शर्मा द्वारा दी गई .....

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे