Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बच्चों को बाँटी किताबें ,नियमित स्कूल आकर पढ़ाई करने प्रेरित किया

*बच्चों को बाँटी  किताबें ,नियमित स्कूल आकर पढ़ाई करने प्रेरित किया*





दुर्गूकोंदल  - विकास खंड दुर्गूकोंदल  अन्तर्गत प्राथमिक शाला महेंद्रपुर में शिक्षकों ने   नव प्रवेशी बच्चों के साथ प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया । समस्त शिक्षक छात्रों अभिभावकों  की उपस्थिति में  प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की शुभारंभ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की छाया चित्र की पूजा अर्चना कर,बच्चों द्वारा सरस्वती वंदन किया गया।

प्रवेश उत्सव  पर अभिभावक  एवं  अन्य जनप्रतिनिधि  शामिल हुए ।

अतिथियों व प्रधान पाठक के द्वारा  नव प्रवेशी  बच्चों को तिलक लगाकर  उनका स्वागत किया गया।  शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रतीराम जैन ने कहा बच्चे हमारे आने वाले कल के भविष्य हैँ,शिक्षा भविष्य के लिए बहुत हि जरूरी है। शिक्षा को अपनी ढाल बनाकर निरंतर आगे बढ़ते रहे, सफलता जरूर मिलेगी। वार्ड पंच मंशा उयके ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े की तरह होते हैँ,शिक्षक हि उन्हें आकर देकर उनके सपनों  को साकार करते हैं ।  प्रधान पाठक सुमित्रा कोठारे ने  छात्रों को नियमित स्कूल आकर पढ़ाई करने कहा  तथा गुणवता युक्त शिक्षा का महत्व बताते हुए स्कूल आने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। छात्रों को मुँह मीठा कराकर नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक  के साथ-साथ गणवेश का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षक देवाराम  कोठारे , रविशंकर साहू,  देवीलाल मंडावी , सुखुराम नेताम,अभिभावक गुलेश यादव,सुरेश जैन, दिनेश जैन छात्र छात्राएं एवं समस्त शाला परिवार   उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments