Ticker

6/recent/ticker-posts

Mainpur: निर्माण कार्य की शासकीय राशि गबन करने वाले मैनपुर ब्लॉक के एक तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव को भेजा गया जेल*

*निर्माण कार्य की शासकीय राशि गबन करने वाले मैनपुर ब्लॉक के एक तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव को भेजा गया जेल*


*ईश्वर सिंह यादव की रिपोर्ट*



मैनपुर - जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत स्कूल भवन निर्माण व अन्य निर्माण कार्यों के राशि आहरण के बाद विगत 10-15 वर्षो से निर्माण कार्यो को पुरा नहीं करने वाले और गबन करने वाले ग्राम पंचायत के सचिवों के खिलाफ अब लगातार कार्यवाही किये जाने से हडकम्प मची हुई है । आज गुरूवार को मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोना में शासकीय राशि गबन करने वाले एक सचिव को जेल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय अनुविभागीय दण्डामिकारी मैनपुर के राजस्व प्रकरण क्रमांक (पंचायत) 201105221800001/वर्ष 2010-2011 के तहत तत्कालीन सचिव अनावेदक सुखदेव नेताम पिता गुहरूराम नेताम, निवासी ग्राम पंचायत गोना तहसील मैन्नपुर जिला गरियाबंद (छ.ग.) के विरुद्ध 4.32.000/- अक्षरी चार लाख बत्तीस हजार अस्सी रुपये के ग्राम पंचायत की निर्माण राशि गबन का प्रकरण विचाराधीन है।


तत्कालीन सचिव अनावेदक सुखदेव नेताम पिता गुहरूराम नेताम, निवासी ग्राम पंचायत गोना तहसील मैनपुर जिला गरियाबंद (छ.ग.) पेशी से लगातार अनुपस्थित थे। अनावेदक सुखदेव नेताम को आज पुलिस आरक्षक संजय सूर्यवंशी एवं रेखराम नेताम आरक्षक थाना शोभा के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष में प्रस्तुत किया गया। अनावेदक से प्रकरण में राशि जमा करने को कहा गया तो उनके द्वारा कोई रुचि नहीं ली गई तथा पुछताछ करने पर गोलमाल जवाब दिया गया है। उपरोक्त कारण के चलते अनावेदक सुखदेव नेताम पिता गुहरूराम नेताम् निवासी ग्राम पंचायत गोना तहसील मैनपुर जिला गरियाबंद (छ.ग.) को उप जेल गरियाबंद, जिला गरियाबंद (छ.ग.) में जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई है। साथ ही भविष्य में अन्य विचाराधीन प्रकरणों में भी जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments