Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: स्वास्थ्य विभाग की टीम 240 छात्र-छात्राओं का मलेरिया किट से स्वास्थ्य परीक्षण किया ,दो छात्र मलेरिया संक्रमित पाए गये*

*स्वास्थ्य विभाग की टीम 240 छात्र-छात्राओं का मलेरिया किट से  स्वास्थ्य परीक्षण किया ,दो छात्र मलेरिया संक्रमित पाए गये* 




दुर्गूकोंदल ।संयुक्त एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय  दुगूकोदल में लगभग 240 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मलेरिया किट से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें दो छात्र मलेरिया संक्रमित पाये गये । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय कैस भी शिक्षकों सहित समस्त कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें सभी लोग स्वस्थ पाये गए। डा विकास मिश्रा 

चिकित्सक ने मलेरिया से सावधानी बरतने प्रति दिन नित्य गर्म पानी मच्हत्या, हरी सब्जी, पौष्टिक भोजन का सेवन करने तथा मच्छरदानी का प्रयोग करने को कहा। बचाव हेतु चिकित्सक ने अपने आसपास पानी का जमाव नाहीन देने की भी सलाह दी।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित बच्चों को दना देते हुए उन्हें जरूरी सावधानियाँ भी बतायी। विद्यालय के प्राचार्य  बैजनाथ नरेटी जी ने चिकित्सक द्वारा बताई गयी सावधानियों का पालन करने को कहा।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ विद्यालय के प्राचार्य  बैजनाथ नरेटी और समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

1 Comments