Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई*

 *तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई*



दुर्गूकोंदल।हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत  बरगांव से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत शहीद स्व. तिजाऊराम भुआर्य के स्मृति पटल में माल्यार्पण कर उनके परिवार को तिरंगा,श्रीफल और साल भेंट एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। तिरंगा यात्रा में ग्रामीण,छात्र_छात्राएं एवं आसपास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।  तिरंगा यात्रा गांव की विभिन्न गलियों से गुजरते हुए भारत माता  की जय व वन्देमातरम की  जयकारों की गुंज के साथ हाटकोंदल पहुंची। हाटकोंदल के शहीद चौंक में तिरंगा यात्रियों का स्वागत किया गया।और अटल चौंक  में  हाटकोंदल के समस्त  जननायकों को श्रद्धांजलि  अर्पित किया गया। और  परिवार को तिरंगा और साल भेंटकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सरपंच हरिषा मंडावी, टिकेश्वरलाल जैन,रघुनाथ मंडावी, विकासराजू नायक,पीलम नरेटी,अशोक जैन आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments