Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति,छत्तीसगढ़ के लगातार 78वें स्वच्छता सप्ताह

लोकेशन बालोद

संजय कुमार



स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति,छत्तीसगढ़ के लगातार 78वें स्वच्छता सप्ताह पर ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी प्रभारी गौ सेवक दिनेश देशमुख एवं प्रदेेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में जिला धमतरी ग्राम पिपरछेड़ी में पोरा तिहार पूर्व गली की सड़क जो दोनों किनारे से कचरा और खरपतवार से पटा हुआ था, जिससे गंदगी के साथ साथ सी सी रोड की चौड़ाई अपेक्षाकृत कम हो गई थी,जिससे ग्राम वासियों को बीमारी की संभावना एवं चलने फिरने,गाड़ी,मोटर आने जाने में तकलीफ हो रही थी।उस कचरे को साफ सफाई कर तीन ट्रेक्टर ट्राली भरकर निर्धारित स्थान पर डंप किया गया।जिससे सड़क की चौड़ाई के साथ साथ सड़क स्वच्छ सुंदर दिखाई दिया। इस नेक कार्य के लिए ग्राम वासियों ने स्वच्छ धरा की पुरुष,महिला टीम की दिल से तारीफ की तथा कचरे को ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित स्थान पर ही डालने का निर्णय लिया।इसके पश्चात गणमान्य नागरिक एवं स्वच्छ धरा महिला,पुरुष की टीम ने मिलकर मुक्तिधाम में 6 छायादार पौधे का पौधारोपण किया।जिसके देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम सेवा समिति के मुखिया ने ली।स्वच्छता अभियान में शामिल हुई प्रदेश कार्यकारिणि सदस्य श्रीमती थनेश्वरी हरदेल ने कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक महिलाओं को भी जुड़ना चाहिए क्योंकि महिलाएं ही स्वच्छता का महत्व जानती है,क्योंकि ये घर में रोज साफ-सफाई का कार्य करती है एवं जहां जहां महिला कमांडों हैं वे इस अभियान में आगे आकर स्वच्छता एंव पर्यावरण संरक्षण पर बेहतर ढंग से कार्य कर सकती हैं,लोगों को जागरूक कर सकती हैं।हमारी स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति से इस नंबर 7879558764 पर संपर्क कर जुड़कर जहां भी हों इस अभियान में शामिल होकर समिति के उद्देश्य "हरा भरा,स्वच्छ धरा" को सफल बनाकर बेहतर नेक कार्य करें।

 स्वच्छता अभियान में शामिल हुए भखारा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति डाॅ मोहन हरदेल ने कहा कि ये स्वच्छता एंंव पर्यावरण अभियान गांव में निरंतर जारी रहेगा ताकि यहाँ के निवासी हमेशा स्वस्थ रहें।इसी दिन स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ कांकेर जिलाध्यक्ष डालेन्द्र कुमार देेशमुख ने अपने जन्मदिन पर ग्राम भानबेड़ा में फलदार पौधा का पौधारोपण कर पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी ली।इस कार्य में स्वच्छ धरा ग्राम पंचायत के प्रभारी दिनेश देशमुख,सरपंच गोवर्धन देशमुख,डाॅ मोहन हरदेल, लालजी देशमुख,रामनाथ देशमुख,तोमेश्वर देशमुख,एकानंद  देशमुख,चिनेश यादव,नारायण यादव,नेमेश साहू,भूपेंद्र साहू, पूरन साहू,सागर देशमुख,गोवर्धन साहू,थान सिंह साहू,मोहन नेताम,संंतोष हिरवानी,प्रदेेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल,हामेश्वर देशमुख लीलेश्वर देशमुख,संतोष देशमुख एवं मातृशक्ति होमेश्वरी देशमुख, संगीता देशमुख,प्रदेेश कार्यकारिणि सदस्य श्रीमती थनेश्वरी हरदेल, टीनल हरदेल शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments