Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: रामायण कार्यक्रम पश्चात ग्राम बासीन में हुआ वाद्य यंत्रों की चोरी

रामायण कार्यक्रम पश्चात ग्राम बासीन में हुआ वाद्य यंत्रों की चोरी

लोकेशन,,,, गुरुर

मोबाइल नंबर,,,9303417074

,,गुरुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बासीन में रामायण कार्यक्रम पश्चात वाद्य यंत्र इलेक्ट्रॉनिक पैड(बाजा) की चोरी का मामला सामने आया है




मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी भोजराम साहू पिता रविशंकर साहू उम्र २९ वर्ष  निवासी ग्राम पलारी  जो की दिनाँक 01-09-2024 को अपने साथियों और वाद्य यंत्रों को लेकर रामायण कार्यक्रम देने ग्राम बासीन गए हुए थे कार्यक्रम समापन के पश्चात प्रार्थी अपने साथियों के साथ खाना खाने गए उसी दौरान घर के अंदर कमरे में काले कलर की बैग में इलेक्ट्रॉनिक पैड(बाजा) रखा हुआ था जिसे किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया जिसकी कीमत लगभग 90,000 से 1,00 ,00रुपए आकलन किया गया है प्रार्थी भोजराम की रिपोर्ट पर सनोद थाना के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना के दौरान संदेहियो से पूछताछ किया गया पूछताछ में ग्राम बासीन के निवासी मोहन निषाद पिता स्वर्गीय मनधीर निषाद उम्र 20वर्ष अपने साथियों टिकेश्वर,भूषण,सुनील यादव, टोमेशवर के द्वारा अपना गुनाह कबूल करते हुए समान को हॉस्पिटल मे 

छुपाये जाने की बात को स्वीकार किए सनोद पुलिस ने अपराध क्रमांक135/2024 धारा 305,331(4) 3(5) भारतीय न्याय संहिता की संपूर्ण केश डायरी के साथ गिरफ्तार कर ज्यूडिशनल रिमांड पर भेजा गया है

चोरी की इस वारदात को सुलझाने में सनोद थाना प्रभारी डी, एस,यादव, उपनिरीक्षक नंद कुमार साहू,आरक्षक राहुलदेव गजपाल,आरक्षक गौकरण यादव की सराहनीय एवम महत्वपूर्ण भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments