Ticker

6/recent/ticker-posts

Durg: दुर्ग आज दिनांक 26 सितम्बर 2024 को वृद्ध आश्रम पुलगांव durgमें (PEST CONTROL KING)

दुर्ग आज दिनांक 26 सितम्बर 2024 को वृद्ध आश्रम पुलगांव durgमें (PEST CONTROL KING)





 *केंद्र व राज्य सरकार* से मान्यता प्राप्त नामक संस्था जिसके *संस्थापक नंद साहू* जी पोटिया कला दुर्ग की टीम एवं पेस्ट कंट्रोल टेक्नीशियन लगातार *शासकीय स्कूल,शासकीय भवन व सर्वजानिक संस्थाओ* मे अपने युवाओं के साथ मिलकर अपनी इच्छानुसार सेवाएं दी जाती है | जिसमें की आज विद्या आश्रम पुलगांव दुर्ग के सभी कमरों गार्डन एवं बाहरी आसपास के स्थान में *रासायनिक कीटनाशक छिड़काव* किए जिसमे मच्छरों,दिमाग,चींटी,छिपकली,चूहे,सांप आदि जनरल पेस्ट कंट्रोल की सेवाएं दी गई है | जिसमे मुख्य रूप से नंद साहू PEST CONTROL KING,सर मजहर नदीम प्राइम पेस्ट कंट्रोल,सर रंजीत यादव,रसूल रहमान (रेहान) आइडल पेस्ट कंट्रोल सर्विस,शशि चंदनिया,रघुराज जंगल, गौरव चंदनिया,हिमांशु साहू,प्रवीण साहू आदि युवा शामिल थे |

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे