Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: जल जीवन मिशन: हाटकोंदल पेनोपारा में 4 महीना से पानी सप्लाई बंद।

जल जीवन मिशन: हाटकोंदल  पेनोपारा में 4 महीना से पानी सप्लाई बंद।      



दुर्गूकोंदल । ब्लॉक दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत हाटकोंदल, पेनोपारा में  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर पीने की पानी व्यवस्था करने हेतु ठेकेदार या फर्म के माध्यम से सोलर पानी टंकी लगवाया गया है।  यह पानी सप्लाई कम से कम चार महीने से बंद है, जिससे पुरे गाँव में   पानी सप्लाई बंद हो गया, पेयजल की समस्या उत्पन हो गई है।  इससे पहले यही पानी टंकी का पानी ड्रम कमजोर गुडवत्ता के चलते, पानी टंकी स्थापित करने के तुरंत 2-3 महीने में ही फुट गया था। बार बार शिकायत, सुचना और अख़बार में छापने Null वजह से नया ड्रम लगाया गया। उसके बाद अब ये हाल।

यह दृश्य जनपद उपाध्यक्ष श्री मति मनीषा मण्डावी के ठीक घर के सामने का है। तो सोचिये बाकी गाँव का क्या हाल होगा, उनके कई बार शिकायत, और क्रेडा विभाग को कई बार सुचना के बाद भी नहीं सुधर पा रहा है। 

जिसमे प्रमुख रूप से ग्रामवासी आनन्द तेता, विक्रम दुग्गा, कुंवरसिंह मण्डावी, सदवा दुग्गा, विष्णु तेता, वार्ड पंच सविता उइके, पंच रामती नेताम, रमुला तेता, उर्मिला दुग्गा, दीनदयाल नरेटी व समस्त ग्रामवासी।

Post a Comment

0 Comments