Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *5 शिक्षकों को सीएम शिक्षा गौरव अलंकरण,उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुई सम्मानित*

*5 शिक्षकों को सीएम शिक्षा गौरव अलंकरण,उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुई सम्मानित*







दुर्गुकोंदल:भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस ‘‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस‘‘ पर पी एम श्री शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काँकेर में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में विकासखंड दुर्गुकोंदल के शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सांसद भोजराज नाग एवं अध्यक्षता कर रहे विधायक आशा राम नेताम उपस्थित थे।

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस शिक्षक दिवस्य के अवसर पर प्रतिवर्ष विकासखंड स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर पर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना के तहत शिक्षा  पुरस्कार, ज्ञानदीप पुरस्कार, शिक्षा दूत पुरस्कार कुल 3 श्रेणी में पुरस्कार दिया जाता है। शिक्षा  पुरस्कार अंतर्गत संभाग स्तर पर 3 शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाता है। जिसके लिए कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक में अध्यापन कराने वाले शिक्षक पात्र होते है, चाहे वे किसी भी पद नाम से जाने जाते हो। ज्ञानदीप पुरस्कार अंतर्गत जिला स्तर पर 3 शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाता है। जिसके लिए कक्षा 6वीं से कक्षा 8वीं तक में अध्यापन कराने वाले शिक्षक पात्र होते है, चाहे वे किसी भी पद नाम से जाने जाते हो। शिक्षा दूत पुरस्कार अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर 3 शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाता है। जिसके लिए कक्षा 1 ली से कक्षा 5वीं तक में अध्यापन कराने वाले शिक्षक पात्र होते है, चाहे वे किसी भी पद नाम से जाने जाते हो। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में  शिक्षादूत पुरस्कार अंतर्गत चयनित प्राथमिक स्तर के शिक्षक को प्रशस्ति पत्र व 5000 रूपए का चेक श्रीमती राज नरेटी प्राथमिक शाला भूरकागुदुम,श्री भागीरती केकती प्राथमिक शाला हुलघाट,श्री सोमसिंह नरेटी प्राथमिक शाला साधुमिचगाव व श्री उत्तम चंद्र वारे प्राथमिक शाला प्रधान पाठक उत्कृष्ट शिक्षक पुरुस्कार प्राथमिक शाला संतराई,श्री माखन प्रजापति माध्यमिक शाला नेलचांग को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर अंजनी मंडावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड दुर्गुकोंदल को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम विकासखंड नोडल दुर्गुकोंदल को साक्षरता में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।जिला काँकेर के अंतर्गत शिक्षा सत्र 2024 -25 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिसके अंतर्गत विकासखंड दुर्गुकोंदल के लक्ष्मीकांत साहू सहायक ग्रेड 2 मेडो,शम्भू राम ठाकुर मुंगुरपारा,संजीव कुमार लाटिया तरहुल,हिरामन नाग झिटकाटोला, शिवकुमार कुंजाम दमकसा, गणेश राम मण्डावी प्रभारी प्राचार्य दमकसा, मनराखन टांडिया भिरावाही,उमेन्द्र राम ठाकुर चिहरो, श्यामलाल कड़ीयाम आमागढ़ सेवानिवृत शिक्षको को भी सम्मानित किया गया।समस्त पुरस्कृत शिक्षकों को एस पी कोसरे खण्ड शिक्षा अधिकारी, अंजनी मण्डावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी,लतिप सोम बीआरसी,एस डी दास प्राचार्य ,बाबूलाल कोमरे प्राचार्य,संजय वस्त्रकार विकासखंड सहायक नोडल उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम,श्यामसिंह नेगी,हीरालाल करंगा आदि ने शुभकामनाएं दिए।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे