Ticker

6/recent/ticker-posts

Kota: कोटा पुलिस ने इमारती लकड़ी को किया बरामद…..वन विभाग का सूचना तंत्र हुआ फेल…..वन विभाग की जगह पुलिस ने लकड़ी पकड़ा….

कोटा, बिलासपुर 

जीतेन्द्र भास्कर 


कोटा पुलिस ने इमारती लकड़ी को किया बरामद…..वन विभाग का सूचना तंत्र हुआ फेल…..वन विभाग की जगह पुलिस ने लकड़ी पकड़ा…..





कोटा – पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, ASP (ग्रामीण) अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं SDOP नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत दिनांक 18.09.2024 को थाना कोटा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लमकेना में संजय खांडे एवम सुरेश खांडे अपने घर में अवैध तरीके से लकड़ी रखे हुए है की सूचना पर ग्राम लमकेना पहुंच कर संजय खांडे एवम सुरेश खांडे के घर पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी सुरेश खांडे के घर से 107 नग सागौन साल और पल्ला पटिया सिलपट एवम सागौन से बना 3 नग कुर्सी सोफा 01 नग टी टेबल कीमती 700000 रुपए बरामद किया गया । आरोपी संजय खांडे के घर से कुल 166 नग सागौन बीजा साल के लकड़ियों से बना पल्ला पटिया खुरा सिलपट एवम अन्य सामान कीमती 500000 रुपए को जप्त किया गया है ; जप्त किए गए साल एवम सागौन के लकड़ियों को वन विभाग को विधिवत सुपुर्द किया गया है।

कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू , प्रधान आरक्षक 41 रविंद्र मिश्रा ,938घन स्याम आडिल आरक्षक 1086 भोप सिंह साहू, आरक्षक 337 संतोष श्रीवास आर अजय सोनी म आ दीपिका लोनिया का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Post a Comment

0 Comments