Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Belgahana: दो अलग अलग जगहों पर सबमर्सीबल पंप चोरी करने वाले चढ़े बेलगहना पुलिस के हत्थे*

*दो अलग अलग जगहों पर सबमर्सीबल पंप चोरी करने वाले चढ़े बेलगहना पुलिस के हत्थे*


Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट....




बेलगहना... बेलगहना पुलिस को लगातार कृषकों के पंप चोरी कि शिकायते मिल रही थी जिस पर संदेहियों पर नजर जमाए बैठी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी पंप बेचने कि फिराक मे ग्राहक तलाश कर रहा है वहीं अलग स्थान पर दूसरे आरोपी के द्वारा चोरी किये जाने कि सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों के निर्देशन मे टीम गठित कर 17-05-24 ग्राम मझवानी एवं 14-06-2024 को बेलगहना से मोटर पंप चोरी करने वाले एक आरोपी सुभाष निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी बानाबेल चौकी बेलगहना तो दूसरा दुर्गेश मांझी पिता रमेश मांझी उम्र 24 वर्ष निवासी भस्कुरा थाना गौरैला जिला जीपीएम को हिरासत मे ले कर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन के आधार पर आरोपियों से मोटर पंप जब्त कर धारा 379,34 भा द वि के तहत गिरफ्तार कर आगे कि कार्यवाही की जा रही है मामले मे तेज तर्रार चौकी प्रभारी बेलगहना ओमकार धर दीवान के मार्गदर्शन मे ASI प्रधान आरक्षक नरेंद्र पात्रे, आरक्षक ईश्वर नेताम, आरक्षक विजेंद्र कोल, की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments