Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Balod: अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम चीरचार में लगभग एक करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद

बालोद 

लोकेशन -चिरचार

तारीख 23/12/24


अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम चीरचार में लगभग एक करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद 



*चीरचार देवरी द पहुँच मार्ग.महावीर पारा सीमेंटीकरण कार्य. जैतख़ाम जीर्णोद्धार.पिंक टॉयलेट.सामुदायिक भवन संधारण.शीतला के पास चबूतरा निर्माण. प्राथमिक शाला में शेड निर्माण* 



*इस दौरान माननीय विधायक ने कहा कि जनता की हर समस्याओं का समाधान एवं क्षेत्र की प्रगति के लिए जनसंवाद बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आपके सुझाव एवं मार्गदर्शन के साथ हमारा यही प्रयास है कि हम हर दिन आपकी सुविधाओं के लिए कुछ बेहतर करते रहें। गांव में हुए इन सभी विकास कार्यों से जनता को सुविधा मिलेगी साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित होगा। जो यह विकास की सौगात जनता को मिली है उससे ग्राम वासियों में भी ख़ुशी स्पष्ट दिखाई दे रही है।*

इस अवसर पर चुकेश्वर साहू जी सरपंच,पंचगण सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments