डोंगरगढ़ तहसील ग्राम बेलगांव का मामला,
मिली सूत्रों से जानकारी
पूर्व में बेलगांव रहे पटवारी और रामप्यारे द्वारा फर्जी पर्चा बनाकर जमीन बेचा गया,
जिस जमीन में दो सगे भाइयों का नाम एक ने जमीन अपने नाम कर बेच दिए,
जिस व्यक्ति द्वारा किया गया रामप्यारे सिन्हा नामक व्यक्ति जिसे मनमानी करने का खुली छुट शासन प्रशासन के द्वारा,
रामप्यारे द्वारा गरीब व्यक्ति के जमीन कब्जा से लेकर कई ऐसे बड़े मामले हैं,
मिली सूत्रों से जानकारी डोंगरगढ़ व्यापारी के जमीन
आम पेड़ की कटाई कर लकड़ी को खुले आम चोरी कर बेचने से लेकर , और भी मामले
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments