लोकेशन बालोद
संजय कुमार
अभाविप ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह पर प्रतियोगिताओं का किया आयोजन।*
सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में आयोजित कार्यक्रम में जुटे समाज सेवी व परिषद कार्यकर्ता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर बुधवार को रंगोली,निबंध,भाषण,पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालोद नगर इकाई द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा को दिखाया। इसके पूर्व मां सरस्वती व युवांओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र में सामूहिक दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के बाद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई पश्चात विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यार्थिर्यों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की आशा की गई व स्वामी जी के विचार को विद्यार्थियों के समक्ष रखा गया प्रारंभ में अजय यादव (समाज सेवक) ने युवा दिवस की रुप रेखा सबके सामने प्रस्तुत कर समाज के प्रति युवाओं के महत्व को बताया व समाज में हमेशा सही राह पर चलकर युवाओं को प्रेरित करने व स्वयं दूसरों के जीवन को सफल बनाने शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उज्जवल भविष्य की कामना कर स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला उनके द्वारा जो कार्य देश के लिए किए गए थे उनको सभी विद्यार्थियों के समक्ष रखा समाजसेवा और देश को आगे बढ़ाने में विवेकानंद जी जिस तरह सुविचार धारा से सभी युवाओं को प्रेरित करते थे उसी विचारधारा को लेकर सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी के जो युवा है वह देश के भविष्य हैं उनको इसी विचारधारा को लेकर अपने देश में व अपने जगह का नाम रोशन करने के लिए हर जगह एक प्रतिनिधित्व पैदा करने के लिए अपने विचारधारा को स्वच्छ रखकर सही विचारधारा के साथ सही मार्गदर्शन के साथ सामाज में लगातार कार्य करना होगा और देश को गौरवित करना होगा। कार्यक्रम में विद्यालय के धर्मेंद्र आचार्य जी व देवधर आचार्य तथा शारदा दीदीजी ने भी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की व आज का युवा तथा विकसित भारत विषय में अपना विचार प्रकट किया। पश्चात मनीषा राणा (जिला सयोंजक)ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में निर्धारित लक्ष्य से ना भटकने और सभी बोर्ड व प्रतियोगिता परीक्षाओं में निडरता से परीक्षा दिलाने व परिणाम जो भी रहे गलत कदम न उठाने प्रेरित किया और जीवन में अच्छे विचार धाराओं से जुड़ने व आगे बढ़ने शुभकामना दी। मंच संचालन जयकिशन साहू (नगर मंत्री बालोद) ने किया व कार्यक्रम में आशुतोष कौशिक (पूर्व जिला संयोजक) जीत, चित्रांश ,राजा योगी भैया की भी अतिथि के रूप में विशेष उपस्थित रही व उन्होने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनकी कलाओं और भावनाओं की प्रशंशा की। स्लोगन प्रतियोगिता में भूमिका प्रथम ,चेताली द्वितीय, निबंध में तमन्ना प्रथम ,कुमारी झांसी द्वितीय ,पोस्टर प्रतियोगिता में चित्रांजलि प्रथम, सलोनी द्वितीय, कविता तृतीय, रंगोली में द्रोणी पटेल प्रथम ,माधवी साहू द्वितीय, भाषण में लेखिका साहू प्रथम, आदित्य द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुरुस्कार प्राप्त किए पश्चात जयकिशन साहू ने अपने संबोधन में छात्रों को इस संगठन की जानकारी देते हुए कहा कि 1949 से यह संगठन लगातार कार्य कर रहा है। संगठन ने सकारात्मक और रचनात्मक सक्रियतावाद की जो अलख देश में जलाई वो आज तक धधक रही है।
0 Comments