लोकेशन दल्ली राजहंरा
जिला बालोद
संजय कुमार
बीएसपी क्वार्टरों में पानी की किल्लत , युवा नेता जयदीप गुप्ता ने लिया संज्ञान
माननीय मुख्यमंत्री से 2 टाइम फिल्टर युक्त पानी सप्लाई किए जाने BSP को आदेशित करने की करी मांग...
दल्ली राजहरा - लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा में बीएसपी नगर प्रशासन के द्वारा समस्त टाउनशिप इलाके में फिल्टर पानी की आपूर्ति की जाती है , जिसे ग्रीष्म-ऋतु के वक्त लगातार गिरते भू-जलस्तर के गिरने के कारण जलापूर्ति सिर्फ 1 टाइम पानी में किया जाता है पर बीएसपी नगर प्रशासन के द्वारा ग्रीष्म ऋतु बीत जाने के बाद भी एक ही टाइम पानी में फिल्टरयुक्त जलापूर्ति किए जाने से बीएसपी के ही कर्मी पानी की किल्लत से परेशान हैं ।
बीएसपी कर्मियों की इस परेशानी की शिकायत प्राप्त होने पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्री जयदीप गुप्ता ने संज्ञान लिया और त्वरित निदान हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के निज सचिव तुलसी कौशिक जी के माध्यम से आवश्यक पत्राचार कर ,आई.ओ.सी राजहरा सीजीएम को आदेशित कर दो टाइम जलापूर्ति किए जाने की मांग करी , जिससे समस्त टाउनशिप इलाके में निवासरत बीएसपी कर्मियों व अन्य नगरवासियों की फिल्टरयुक्त जलापूर्ति संबंधित समस्या का निदान किया जा सके ।
इस पूरे मामले में श्री जयदीप गुप्ता ने बताया कि उन्हें बीएसपी कर्मियों से फिल्टरयुक्त पानी की किल्लत की शिकायत प्राप्त हुई जिसके बाद उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम से मांग पत्र देते हुवे उनके निज सचिव श्री तुलसी कौशिक जी सार्थक चर्चा करते हुए आवेदन दे कर जल्द जलापूर्ति संबंधित समस्याओं के निदान की मांग की है , जिसपर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मांग को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया ।
0 Comments