लोकेशन बालोद
संजय कुमार
बालोद के एल आईजी ऑफिस के पास हाई वोलेटेज लाइन की चपेट से बन्दर घायल
आज एल आई सी ऑफिस के पास एक बंदर जो कि करेंट की चपेट में आ गया है नेमि चंद साहू जी के घर के पास काफी देर से तड़पता देख साहू जी ने गौ सेवा और समाज सेवा लिए सदैव तत्पर रहने वाले राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित गौ सेवक भैया अजय यादव जी को कॉल किया और साथ ही सर्प प्रेमी भाई जागेश्वर धीमर ( जग्गू) भाई ओर बाकी साथीगण पार्षद सुमीत शर्मा, राहुल सोनी, यश परचानी, विशाल माधवानी, धर्मेंद्र आहूजा, गब्बर सोनी साथी सभी की मदद से बहुत मसकत के बाद बंदर को काबू किया गया और सोचने वाली बात यह है कि पशु चिकित्सालय में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था तथा जिसे भी फोन किया गया किसी ने कॉल नहीं उठाया देवांगन सर से बात हुई उनसे गौ सेवक भैया अजय यादव ने बात की तथा प्राथमिक उपचार कर उसे साहू जी घर में छोड़ा गया बालोद डी एफ ओ ने भी कॉल नहीं उठाया तथा वन विभाग मंत्री केदार कश्यप जी से अनुरोध है कि पशुओं को लेकर रोजाना कुछ न कुछ घटनाएं होते रहती है तथा आपसे अनुरोध है कि आप बालोद जिला में 24 घंटे पशुओं के लिए उपचार हेतु पशु चिकित्सालय मौजूद रहे उसकी व्यवस्था आप बनाए...तथा पशु चिकित्सालय में डॉक्टर मौजूद रहे उसकी व्यवस्था रहे ताकि हमारे शहर में पशुओं की रक्षा व सेवा के लिए सुचारू रूप से व्यवस्था बनाई जाए जिनसे उनकी रक्षा व सेवा की जा सके..... साथ ही बालोद के सभी नागरिकों से अपील है कि इस तरह की सेवा के लिए आगे आए और अपना सहयोग प्रदान करें 🙏 गौ सेवा पशु पक्षी की सेवा किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है यह सभी की नैतिक जिम्मेदारी है 💐🙏🏻
0 Comments