*जल जीवन मिशन:ग्राम हिंगनझर में टंकी बनकर तैयार,बोर खनन-पाइप् लाइन व स्टैंड पोस्ट का काम अधूरा,पानी सप्लाई में हो रही विलंब*
दुर्गूकोंदल। ग्राम पंचायत झिटकाटोला के आश्रित ग्राम हिंगनझर में जल-जीवन मिशन के काम को शुरु हुए छः माह हो चुका है। लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। गांव में टंकी बनकर तैयार है, और बोर खनन एक बार हो चुका है। जिसमें पानी सक्सेस नहीं हो पाया। गांव में पाईप लाइन नहीं बिछाई गई है, ना ही स्टैंड पोस्ट बनाई गई है। जल जीवन मिशन के काम में काफी लेटलतीफी हो रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है।ग्राम हिंगनझर में 95 घर हैं जिसमें 35 घरों में स्टैंड पोस्ट बनाई गई है , लेकिन पाइप लाइन बिछाकर घरों में नल कनेक्शन नहीं दिया है। टंकी का निर्माण काम पूरा हुआ है, बोर खनन का काम अधूरा है, जिससे गांव में पानी सप्लाई नहीं हो पाया है। क्योंकि गांव में पाइप लाइन बिछाने के साथ कुछ घरों में स्टैंड पोस्ट नही लग पाया है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में जल्द पानी सप्लाई शुरू किया जाए। पंचायत के साथ पीचई विभाग को ध्यान देना चाहिए।ग्राम हिंगनझर के धनसिंह ध्रुव,सियाराम कोरेटी, अजित नेताम,मोहन नेताम,धनीराम तुलावी, भगवान हिड़को,प्रेम सलाम ने बताया कि टंकी बनकर तैयार है।बोर खनन,पाइप लाइन और स्टैंड पोस्ट का काम अधूरा है ।जिससे गांव में पानी सप्लाई में विलंब हो रहा है।
0 Comments