सुकमा ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर आ रही है
जहां नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर ईआईडी विस्फोट से एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए ।
एडिशनल एसपी नक्सलियों द्वारा प्रस्तावित 10 जून बंद को ध्यान में रखते हुए गस्त पर थे
गस्त के दौरान कोंटा एर्राबोरा मार्ग पर धमाका हुआ है
घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए एएसपी गिरिपुंजे
धमाका इतना जबरदस्त था जिसमें एएसपी गिरिपुंजे शहीद हो गए
वहीं कोंटा थाना प्रभारी सोनल गवला एवं एसडीओपी भानु प्रताप चंद्राकर बुरी तरह से घायल हुए हैं जिन्हें बेहतर इलाज हेतु रायपुर रेफर किया गया है
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस नक्सली हमले को कायरता पूर्ण करार देते हुए एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को श्रद्धांजलि व्यक्त की है
0 Comments