Ticker

6/recent/ticker-posts

Churiya: निर्माण और विकास किसी भी समाज, राज्य या देश की प्रगति का आधार : संजय सिन्हा

निर्माण और विकास किसी भी समाज, राज्य या देश की प्रगति  का आधार : संजय सिन्हा

**********************

सांसद ने दिए कलामंच निर्माण हेतु 5 लाख ग्रामीणों ने जताया आभार

************************



छुरिया : छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत टीपनगढ के आश्रित ग्राम छुरियाडोंगरी में जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा की मांग पर संतोष पांडे सांसद ने अपने सांसद निधि से कलामंच सह कक्ष निर्माण छुरियाडोंगरी हेतु 5 लाख रुपए व सीसी सड़क निर्माण केशोखरी हेतु 5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किए है, ग्रामीणों ने उक्त निर्माण कार्य हेतु भूमिजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एम. डी. ठाकुर उपाध्यक्ष प्रदेश अनु जन जाति मोर्चा व अध्यक्षता संजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया व विशेष अतिथि के रूप में प्रशांत ठाकुर उपाध्यक्ष,श्रीमती बीरम बाई मंडावी जिला सदस्य पंचायत,स्वाति मंडावी सरपंच मुख्यरूप से मौजूद रहे । ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकुर साहब ने कहा कि किसी नई चीज़ का सृजन करना, चाहे वह इमारत हो, सड़क, स्कूल, अस्पताल या कोई योजना, वहीं विकास का मतलब है निरंतर सुधार और उन्नति की दिशा में आगे बढ़ना। किसी देश के निर्माण और विकास के लिए केवल भौतिक सुविधाएँ ही नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, पर्यावरण और मानवीय मूल्यों का उत्थान भी आवश्यक है। जब नागरिक शिक्षित, स्वस्थ और आत्मनिर्भर होते हैं, तब ही सच्चा विकास संभव होता है। आगे जनपद अध्यक्ष ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में निर्माण और विकास कार्य निरंतर चल रहे हैं। हमारे सरकार द्वारा ग्रामीण विकास की दिशा में सीसी सड़क, नाली ,रेल, बिजली, जल और डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में अधोसंरचना जुड़े जैसे अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं। गाँवों को शहरों से जोड़ने, युवाओं को रोजगार देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।

निर्माण और विकास का सही उद्देश्य तभी पूरा होता है जब इसका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँचे। ताकि निर्माण और विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। यह केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जब हम सब मिलकर देश की उन्नति में योगदान देंगे, तभी सच्चे अर्थों में हमारा राष्ट्र विकसित कहलाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में डोमेन पटेल महामंत्री,राजेश्वर ध्रुवे,नैनसिन्हन पटेल,अशोक सेन,रूपलाल मंडावी ग्राम पटेल,संतराम कोर्राम,राधेलाल साहू,पीतांबर,रजलाल मंडावी,नीलकंठ मंडावीबसहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments