Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: आखिर कार किसानों को इतना मजबूर क्यों होना पड़ा की रोड में उतरकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर होना पड़ा

आखिर कार किसानों को इतना मजबूर क्यों होना पड़ा की रोड में उतरकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर होना पड़ा



बालोद जिला गुंडरदेही ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटगांव में स्थित सेवा सहकारी समिति जो बहुत से गांव के किसानों को खाद देती आ रही है इसी समिति से जुड़े हुए किसान आज दर-दर खाद के लिए भटक रहे हैं अब किसानों की राय जानिए किसान कहता है कि पिछले दो वर्षों से यही स्थिति निर्मित हो रही है आखिर कब यह स्थिति सुधर पाएगी हमको विश्वास था कि नई सरकार बनने के बाद हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हो पाएगी लेकिन आज हम कर्ज लेकर व्यापारियों से खाद लेकर अपने जमीनों में खाद डाल रहे हैं यह उम्मीद सरकार से नहीं थी

खाद की समस्या 

1 डीएपी खाद की कमी 

2 पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडार नहीं 

3 मानसून के आने के बाद बाद खाद की मांग में वृद्धि 

4 बाजार में खाद की कालाबाजारी 

किसने की मांग 

पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति 

2 डीएपी खाद की उपलब्धता 

3 खाद की कीमतों में स्थिरता 

सरकार अगर चाहेगी तो एनपीके खाद का वितरण खाद की कालाबाजारी को रोकने के प्रयास किसानों को खाद उपलब्ध कराने की निर्देश कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में खाद की कमी एक गंभीर समस्या बन गई है जिसमें किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए। 

वैभव माधवानी की रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments