जिला राजनांदगांव(छ ग)
ईस्ट जोन सीबीएससी गेम्स 2025 के अंतर्गत नादिया, पश्चिम बंगाल में 10 से 12 जुलाई तक आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में रक्षित केंद्र राजनांदगांव के तीरंदाजी राह एकेडमी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 गोल्ड, 06 सिल्वर, 02 ब्राउन अपने नाम किये।
प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 जुलाई 2025 तक नादिया, पश्चिम बंगाल में हुआ।
यह प्रतियोगिता ईस्ट जोन सीबीएससी गेम्स के अंतर्गत आयोजित की गई थी।
तीरंदाजी स्पर्धा में भाग लेने के लिए रक्षित केंद्र राजनांदगांव के तीरंदाजी राह एकेडमी के खिलाड़ी शामिल हुए।
07 खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिला आने पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने उन्हें अपने कार्यालय में सम्मानित किया गया।
ईस्ट जोन सीबीएससी गेम्स 2025 के अंतर्गत नादिया, पश्चिम बंगाल में 10 से 12 जुलाई तक आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में रक्षित केंद्र राजनांदगांव के तीरंदाजी राह एकेडमी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये रोशन चौरसिया अंडर 17 रिकर्ब में गोल्ड, प्रयांश भारगव अंडर 17 इंडियन 01 गोल्ड, 02 सिल्वर, द्रोण सोनवानी अंडर 17 रिकर्ब 01 गोल्ड, 02 सिल्वर, श्रृष्टी अंडर 14 रिकर्ब 01 गोल्ड, प्रणव पांडे अंडरर 14 रिकर्ब 03 सिल्वर, उपांशू राव अंडर 14 रिकर्ब 03 गोल्ड, अर्पिता वर्मा इंडियन अंडर 14 द्वारा 02 ब्राउन 12 गोल्ड, 06 सिल्वर, 02 ब्राउन अपने नाम किये। इस अवसर पर आज दिनांक 14.07.2025 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने उन्हें अपने कार्यालय में सम्मानित किया गया और कहा कि यह सफलता क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना कर आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं रक्षित केन्द्र राजनांदगंव राह एकेडमी के कोच अजेन्द्र डांडेकर, वनिका साहू, हिरू साहू उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments