आबकारी विभाग की दबिश भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद
कबीरधाम जिला अंतर्गत कुकदूर थाना ग्राम झिंगरा डोंगरी में आबकारी विभाग के द्वारा अभियान चलाकर भारी मात्रा में महुआ कच्ची शराब बरामद किया..
पंडरिया वृत्त आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब को बरामद किया.ज्ञात हो कि आबकारी विभाग को मुखबिर से गुप्त जानकारी मिली थी कि इन इलाकों में भारी मात्रा में अवैध महुआ कच्ची शराब ग्रुप्त स्थान पर शराब निर्माण सामग्री सहित अवेध शराब बना रहें हैं जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग के कर्मी हरकत में आये एक विशेष टीम का गठन करने के बाद इलाके में अभियान चलाया गया आबकारी विभाग के कर्मियों ने भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब को बरामद किया..
हालांकि इस दौरान आबकारी विभाग किसी भी अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार नही कर पायी अभियान की भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी इलाका छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गये. आबकारी विभाग के कर्मियों ने अवैध शराब बरामद कर लिया आबकारी विभाग का कहना है कि महुआ कच्ची शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.. बरहाल अज्ञात अवैध शराब
प्रकरण
धारा 34(2), 59 (क)प्रकरण दर्ज कर
*40 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 180 किलोग्राम कच्ची महुआ लहान*
बाजार मूल्य 13000/- एवं अन्य राज्य मध्यप्रदेश से निर्मित प्रिंस लेमन देशी शराब 24 पाव ग्राम अमीदा छिंदीडिह मानसिंह बैगा से जप्त कर
प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत् कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में
आबकारी वृत्त पंडरिया के
आबकारी वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में वृत्त कवर्धा प्रभारी गीता साहू, लोहारा प्रभारी रामानंद दीवान, आबकारी मुख्य आरक्षक जगदीश सिंह उईके, विद्या सिंह परमार, आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान, अमर पिल्लै, कमला मेश्राम वाहन चालक डायमंड साहू, दिलीप का विशेष योगदान रहा |
0 Comments