Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में पत्रकारों द्वारा किया गया इंटर्नशिप प्रमाण -पत्र का वितरण

शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में  पत्रकारों द्वारा किया गया इंटर्नशिप प्रमाण -पत्र का  वितरण


महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता 




बागबाहरा - शासकीय खे.ल.कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा में प्राचार्य डॉ.रश्मि मिंज के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग के द्वारा इंटर्नशिप सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर रवि सेन अध्यक्ष प्रेस क्लब बागबाहरा मुख्य अतिथि एवं  देवेंद्र साहू वरिष्ठ पत्रकार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। रवि सेन ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि भारतीय प्रेस की शुरुआत 1780 में  बंगाल गजट से शुरू हुई। भारत में शुरुआती प्रेस को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा ।आजादी के बाद प्रेस लोकतंत्र को आकार देने में महत्वपूर्ण तत्व रहा है।इसने जनता को सरकारी कार्यों एवं नीतियों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं चर्चा और बहस के मंच के रूप में कार्य कर रहे है,जिसमें नागरिकों को महत्वपूर्ण मुद्दों से जुड़ने का अवसर मिला है। आप सभी विद्यार्थियों का  एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए सहभागिता आवश्यक है। विशेष अतिथि  देवेंद्र साहू ने कहा कि  भ्रष्टाचार ,सामाजिक अन्याय और मानवाधिकार उल्लंघन का उजागर प्रेस करती है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रेस एक प्रहरी के रूप में कार्य करती है,जो महत्वपूर्ण मुद्दों को जनता के ध्यान में लाती है और आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेरित करती है। अवगत हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के एम ए हिंदी द्वितीय सेमेस्टर में इंटर्नशिप का पाठ्यक्रम शामिल है जिसमें विद्यार्थी प्रेस क्लब बागबाहरा के अधीन रहकर 30 घंटे का पत्रकारिता प्रशिक्षण प्राप्त किए जिसमें प्रिंट मीडिया में  समाचार संकलन,साक्षात्कार,प्रेस विज्ञप्ति,सार्वजनिक दस्तावेज,प्रत्यक्ष निरीक्षण के माध्यम से समाचार लेखन शैलियों जैसे  समाचार रिपोर्ट, फीचर लेख, संपादकीय आदि तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग की तकनीक, लाइव कवरेज, कैमरा फेसिंग, बाइट लेने की प्रक्रिया,और सोशल मीडिया की भूमिका की गहन जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का कार्य प्रेस क्लब बागबाहरा के अध्यक्ष रवि सेन, देवेंद्र साहू, महेश हरपाल वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गजानंद बुडेक सहायक प्राध्यापक वाणिज्य  एवं आभार प्रदर्शन डॉ.कृष्ण कुमार साहू विभागाध्यक्ष हिन्दी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विद्यार्थियों के साथ  बीरेंद्र सिंह ठाकुर सहायक प्राध्यापक राजनीति एवं डॉ.लक्ष्मण सिंह साहू (प्रमुख ग्रंथपाल) सहित एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र दिव्या साहू , रानी , नंदनी , प्रियंका , गुंजन , खिलेश्वरी , अंजली, कृष्ण कुमार देवांगन , देवकी दीवान , रूखमणि , रंजना साहू , आशीष कुमार , हेमपुष्पा , दिव्या साहू , शारदा कमार , दुर्गा सिंग , पूर्णिमा साहू  , दामिनी , लता एवं ओमेश्वरी सिंग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे