लोकेशन दुर्ग
संजय कुमार
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति द्वारा 129वां स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न
छत्तीसगढ़, 17 अगस्त 2025:
"हरा भरा, स्वच्छ धरा" के संकल्प को साकार करने हेतु स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ द्वारा 129वां स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता सप्ताह विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया गया। यह अभियान समिति के सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
15 अगस्त - पौधारोपण अभियान (तिरगा, जिला दुर्ग)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदर्श ग्राम तिरगा में समिति के दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख के नेतृत्व में “पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियां बरसाओ” नारे के साथ छायादार पौधों का रोपण किया गया। ग्रामीणों को पौधारोपण एवं उसकी देखभाल के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर घनश्याम देशमुख, भीतेश देशमुख, दामिनी देशमुख, खुशी निषाद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
16 अगस्त - स्वच्छता अभियान (कुबरेश्वर धाम मंदिर, सीहोर)
मंदिर परिसर में “जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ” के नारे के साथ अभियान चलाया गया। समिति के सदस्यों ने परिसर की सफाई करते हुए श्रद्धालुओं से डस्टबिन में ही कचरा डालने का आग्रह किया। इस सेवा कार्य में हेमंत देशमुख, यादवेंद्र देशमुख, श्रीमती लक्ष्मी साहू, सोनम पटेल, हुलसी साहू समेत कई सदस्य शामिल हुए।
17 अगस्त - गाजर घास उन्मूलन अभियान (त्र्यंबकेश्वर मंदिर, भिलाई नगर)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाजर घास उन्मूलन अभियान चलाया गया। समिति के कार्यकर्ताओं ने गाजर घास को जड़ से उखाड़कर नियत स्थान पर डंप किया, ताकि वह पुनः न उगे। साथ ही मंदिर परिसर से झिल्ली, गुटखा पाउच, दोना-पत्तल आदि भी हटाए गए। इस अभियान में विजय कुमार सिंह, चितरंजन दुर्गा देशमुख, आलोक बिहारी मिश्रा, महेंद्र यादव, कार्तिक राम चंद्राकर सहित कई सदस्य सम्मिलित हुए।
संस्थापक का संदेश
संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया कि समिति निरंतर स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को प्रेरित कर रही है, और यह अभियान जन-भागीदारी से और भी मजबूत बनता जा रहा है।
0 Comments