Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: मजदूरों ने लगाए अन्याय के आरोप

लोकेशन दल्ली राजहंरा

Sanjay कुमार 


मजदूरों ने लगाए अन्याय के आरोप

"जगन्नाथ स्टील प्लांट में मजदूरों के साथ भेदभाव – न्याय की मांग"


राजहरा/बालोद

जगन्नाथ स्टील पावर प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने प्लांट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रबंधन द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. का हवाला देते हुए उन्हें काम से वंचित किया जा रहा है, जबकि उन्हीं धाराओं में जिन ग्रामीणों पर एफ.आई.आर. दर्ज हुई है, उन्हें कार्य पर रखा गया है।



मजदूरों का आरोप है कि उनके विरुद्ध झूठी एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई थी और प्लांट के भीतर उनके साथ मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत थाना राजहरा में दर्ज है। जवाबी कार्रवाई में मजदूरों ने भी संबंधित ग्रामीणों के विरुद्ध काउंटर एफ.आई.आर. दर्ज कराई थी।


इसके बावजूद, प्लांट प्रबंधन ने चुनिंदा मजदूरों को ही निशाना बनाया है। उनके मुताबिक, "प्रबंधन हमें काम पर न आने के लिए दबाव डाल रहा है और प्लांट के नोटिस बोर्ड पर हमारे खिलाफ सूचना चस्पा की जा रही है।"


अब यह मामला एसडीएम कार्यालय तक पहुंच गया है, जहां मजदूरों ने एकजुट होकर न्याय की गुहार लगाई है। मजदूरों का कहना है कि यदि जल्द ही उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में पूर्ण जिम्मेदारी प्लांट प्रबंधन और प्रशासन की होगी।


मजदूरों की प्रमुख मांगें:


1. एफ.आई.आर. के नाम पर भेदभावपूर्ण व्यवहार तुरंत बंद किया जाए।



2. समान धाराओं में नामजद ग्रामीणों को जैसे कार्य पर रखा गया है, मजदूरों को भी वैसे ही बहाल किया जाए।



3. झूठी एफ.आई.आर. की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो।




मजदूर संगठन ने साफ कहा है कि यह लड़ाई केवल रोज़गार की नहीं बल्कि सम्मान और न्याय की भी है।

Post a Comment

0 Comments