*सिलपट में शिक्षक-शिक्षिका ने बेटी के जन्मदिन पर न्योता भोज कराया*
*रिपोर्ट:कमल सिन्हा*
*सीजी विजन टीवी*
दुर्गूकोंदल ।प्राथमिक शाला सिलपट में शा. उ.मा.विद्यालय आमाकड़ा के व्याख्याता अजय कुमार रावटे एंव माध्यमिक शाला लोहतर की शिक्षिका रामदुलारी रावटे ने अपनी पुत्री टेजीना रावटे की जन्मदिन पर बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को खुशी में शामिल कर नेवता भोज कराया। इस दौरान बच्चों को भोजन के साथ-साथ खीर-पूड़ी मिठाई आदि बितरण किया गया।दुर्गूकोंदल जनपद सदस्य व सभापति विकास राजू नायक ने कहा शासन की योजना है नेवता भोज इसमें बच्चों को कोई भी व्यक्ति अपने खुशी के अवसर पर बच्चों को शामिल कर सकता है।इस मौके पर पूर्व जनपद अध्यक्ष व जनपद सदस्य संतो दुग्गा,टोमन ठाकुर,सुरज टोप्पा, स्कूल के शिक्षक,ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments