Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: शाकंभरी योजना से किसानों के हाथों पहुँचे नए कृषि यंत्र, खोंगसरा में हुआ वितरण*

*शाकंभरी योजना से किसानों के हाथों पहुँचे नए कृषि यंत्र, खोंगसरा में हुआ वितरण*

Cgvtv संवाददाता की रिपोर्ट...

बेलगहना/खोंगसरा।

किसानों की तरक्की और खेती-किसानी को आधुनिक रूप देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही शाकंभरी योजना अब गाँव-गाँव में रंग ला रही है। इसी कड़ी में क्षेत्र क्रमांक 01 की जनपद सदस्य श्रीमती कांति बलराम सिंह के हाथों खोंगसरा में किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्रों का वितरण किया गया।




कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कांति बलराम सिंह ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि –

 “शाकंभरी योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पहले जहाँ खेती परंपरागत उपकरणों पर निर्भर थी, वहीं अब आधुनिक यंत्रों की मदद से कम समय, कम लागत और अधिक उत्पादन संभव हो पाएगा।”


किसानों ने भी योजना की तारीफ करते हुए कहा कि अब उन्हें बोवाई से लेकर कटाई तक हर काम में आसानी होगी। खेत में मेहनत तो पहले जैसी ही रहेगी, लेकिन यंत्रों की मदद से पैदावार दुगुनी होने की उम्मीद है।


 मौके पर उपस्थित किसानों ने बताया –

“सरकार की इस पहल से अब हमें खेती में नए प्रयोग करने का मौका मिलेगा। फसल उत्पादन बढ़ेगा तो आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।”


खोंगसरा में हुए इस वितरण कार्यक्रम ने किसानों के बीच नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार किया है। शाकंभरी योजना सिर्फ कृषि यंत्र देने की योजना नहीं, बल्कि किसानों की खुशहाली और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया गया बड़ा कदम साबित हो रही है।

Post a Comment

0 Comments