Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: गुड़फेल गांव में गोटुल भवन का निर्माण अधूरा, ग्रामीणों ने चंदा जुटाकर सामाजिक भवन बनाने का लिया निर्णय*

*गुड़फेल गांव में गोटुल भवन का निर्माण अधूरा, ग्रामीणों ने चंदा जुटाकर सामाजिक भवन बनाने का लिया निर्णय*



दुर्गूकोंदल ।दुर्गूकोंदल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत दमकसा के आश्रित ग्राम गुड़फेलमें गोटुल भवन निर्माण का कार्य तीन साल से अधूरा पड़ा हुआ है। वर्ष 2022 में कांग्रेस सरकार के समय स्व. मनोज सिंह मंडावी की अनुशंसा पर गोटुल भवन, बोर, शौचालय और फेंसिंग सहित कुल 12 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी। उद्घाटन भी सरपंच, सचिव, इंजीनियर और समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया था।सिर्फ बोर का निर्माण, बाकी सब अधूरा:स्वीकृत राशि में से सिर्फ बोर का निर्माण हुआ है, जबकि गोटुल भवन और अन्य कार्य अधूरे रह गए हैं। कागजों में भवन को कंप्लीट दिखाया गया लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर भवन पूरा बन जाता, तो बरसात के दिनों में हरियाली, पोला, नवाखाई जैसे त्योहारों के दौरान सामूहिक बैठकों और आयोजनों के लिए सुविधा होती।सरकारी भवनों का अभाव गुड़फेल गांव में आजादी के 79 साल बाद भी स्कूल और आंगनबाड़ी को छोड़कर कोई भी सरकारी भवन नहीं है। ना रंगमंच है, ना कोई सामुदायिक भवन। गोटुल भवन के स्वीकृत होने पर ग्रामीणों में खुशी थी, लेकिन तीन साल बाद भी काम अधूरा है, जिससे लोगों में निराशा और आक्रोश है।ग्रामीणों का निर्णय गांववालों ने अब निर्णय लिया है कि अगर गोटुल भवन का निर्माण पूरा नहीं होता, तो अधूरे भवन को हटाकर उसी स्थान पर गांव से चंदा इकट्ठा करके लकड़ी का सामाजिक भवन (लाड़ी) बनाया जाएगा। यह सामुदायिक भवन सभी ग्रामीणों के बैठकों और आयोजनों के लिए उपयोगी होगा।ग्रामीणों की मांग।ग्राम पटेल पुनाराम बोगा, लछमन पुरामे जगत टेकाम, संदीप टेकाम बिसाल बोगा,श्रवण बोगा और अन्य ग्रामवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि गोटुल भवन के अधूरे निर्माण को जल्द से जल्द पुरा कराया जाए।

Post a Comment

0 Comments