राजनांदगांव छ0ग0
मनगटा वन चेतना क्षेत्र स्थित रिसॉर्ट का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
नियमों का पालन नहीं करने वाले रिसॉर्ट संचालकों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के आहूत मीटिंग दिनांक 03/06/2025 को दिए गए निर्देश बाहर से डीजे लाकर रिसोर्ट में नही बजाने, रिसोर्ट के अंदर नशे का सेवन नही करवाने, सभी रिसोर्ट में सीसीटीवी कैमरा एवं लाइट का समुचित व्यवस्था करने, रिसोर्ट में आने जाने वालों की सभी व्यक्तियों का आधार कार्ड मोबाइल नंबर रजिस्टर में संधारण करने
तथा नाबालिक बच्चे बच्चियों को बिना गार्जियन के रूम नहीं देने एवं किसी प्रकार की अनैतिक गतिविधि करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के संबंध में हिदायत दिया गया था जिसका आकस्मिक निरीक्षण दिनांक 24.08.2025 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0 पु0से0), नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा वनचेतना केन्द्र मनगटा के आसपास के स्थित सभी रिसॉर्ट का किया गया निरीक्षण दौरान दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने वाले रिसॉर्ट संचालकों/मैनेजरों के विरुद्ध धारा 126, 135(3) bns के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी
0 Comments