*सड़क किनारे कचरे की सफाई नहीं, लोग परेशान*
26 अगस्त 2025
दुर्गूकोंदल।हाटकोंदल के स्कूलपारा मोहल्ले में सड़क किनारे सफाई के अभाव में कचरे के ढेर लग गए हैं, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों चंद्रशेखर, विश्राम, वीरू, अवधेश और राकेश ने बताया कि सड़क के किनारे कचरे का ढेर जमा है, लेकिन पंचायत द्वारा इसकी सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।मार्ग से गुजरने वाले लोगों को नाक बंद करके चलना पड़ता है, क्योंकि जगह-जगह फैले कचरे से उठने वाली दुर्गंध ने माहौल को दूषित कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।ग्रामीणों ने पंचायत से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

0 Comments