Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *डिप्टी सीएम आरुण साव का हाटकोंदल में स्वागत : 7 करोड़ का लोकार्पण भूमिपूजन किया*

*  *डिप्टी सीएम आरुण साव का हाटकोंदल में स्वागत : 7 करोड़ का लोकार्पण भूमिपूजन किया*








दुर्गूकोंदल ।विकासखंड दुर्गूकोंदल के ग्राम हाटकोंदल में प्रवास के दौरान मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन केउपमुख्यमंत्री और कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव ने हाटकोंदल के नवनिर्मित हायर सेकंडरी स्कूल भवन का  लोकार्पण, जाड़ेकुर्से नदी में निर्मित पुल का लोकार्पण और दुर्गूकोंदल कालेज छात्रों के लिए 100सीटर पीएमटी छात्रावास भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद भोजराज नाग ने किया। विशेष अतिथि विधायक भानुप्रतापपुर सावित्री मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र टेकाम, जनपद अध्यक्ष गोपी बढ़ाई, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिदेसिंग कल्लो थे। मुख्य अतिथि अरूण साव के हाटकोंदल पहुंचते ही मांदरी नृत्य के साथ स्वागत किया। भाजपा मंडल, महिला मोर्चा, युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से स्वागत किया। और स्वागत में फूल बरसाए। मुख्य अतिथि श्री साव ने फीता काटकर नये हायर सेकंडरी स्कूल भवन का शुभारंभ कर स्कूल के कमरों का निरीक्षण किया। इस अवसर मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि मेरी जिद थी, कि मैं हाटकोंदल जाऊं। और आज मुझे हाटकोंदल आकर 7करोड़ 30रूपये की भवन, पुल, छात्रावास भवन का लोकार्पण भूमिपूजन करने का सौभाग्य मिला। इन्होंने कहा कि मैं जिस स्कूल में पढ़ा। वह भवन हमारे परिवार का कच्चा मकान था, सरकार के पैसे से बनी भवन नहीं थी,पर आज देख रहा हूं, सारे स्कूल भवन पक्के हैं, पंखे लगे हैं, लेब हैं, मुफ्त में पुस्तकें मिल रही है। ये सब इसलिए बना है, कि बच्चे खूब पढ़ेंगे, और आगे बढ़ेंगे। पढ़कर आगे बढ़ेंगे तो दुनिया में छत्तीसगढ़ और भारत की नाम होगी। इन्होंने बच्चों से कहा कि सरकार जब आपके लि खर्च  करती है, तो आप खूब मेहनत करो। यह उम्र मोम के समान मुड़ जाता है। शिक्षा के लिए कड़ी मेहनत और आत्म विश्वास जरूरी है। इन्होंने कहा कि भाजपा नाम के लिए राजनीतिक नहीं करती है, भाजपा विकास के लिए आई है। इन्होंने कहा डेढ़ साल में 18लाख प्रधानमंत्री आवास हमने दिया। सर्वे हो गई है, छूटे हुए परिवार को भी प्रधानमंत्री आवास मिलेगी। 18किश्त महतारी वंदन योजना से महिलाओं प्रतिमाह 1हजार रूपये देकर भाजपा सरकार सम्मान कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी बस्तर के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, बस्तर के विकास के लिए बस्तर में शांति आवश्यक है, इसके लिए सरकार प्राथमिकता से काम कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने तीज व्रत और गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। और सरपंच हाटकोंदल हरिसा मंडावी की मांग पर हाटकोंदल में रंगमंच के लिए 5लाख रूपये, हाटकोंदल और भीरावाही के मध्य छोकरा नदी में पुल निर्माण कराने की घोषणा उपमुख्यमंत्री ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद भोजराज नाग ने कहा कि उपमुख्यमंत्री हमारे हाटकोंदल क्षेत्र में आये हैं, मुख्यमंत्री के आगमन से जनता खुश है। मुख्यमंत्री चाहते तो कांकेर, कोरर में ही फीता काटकर लोकार्पण कर देते। लेकिन किसान के बेटे हैं, सबकुछ जानते हैं, इसलिए जनता से मिलने गांव आये हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार है। हमारी सरकार ने गांव, गली, किसान और महिला नौजवान के लिए योजना बनाई है। पूर्व प्रधानमंत्री श्रध्देय अटल बिहारी वाजपेई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, पूर्व मुख्यमंत्री अरूण साव जी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की देन से विकास गांव गांव पहुंची है। जाड़ेकुर्से में पुलिया निर्माण की मांग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने पूरा किया है। और आज लोकार्पण हो रही है। हमारे बस्तर में सुरक्षा बल भी अच्छा काम कर रहे हैं, पिछले दिनों हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है। बस्तर में नक्सलवाद और आतंकवाद मुक्त हो। इसके लिए सरकार और सुरक्षा बल दृढ़ संकल्पित हैं। पहले गांव सड़क और पुल की मांग करने डरते थे। अब लोग भयमुक्त हो गये हैं। अब जनप्रतिनिधि गांव पहुंचे तो सैकड़ों आवेदन सड़क और पुलिया मांग की रहती है। इसके वर्षा होती है, ग्लोबल वार्मिंग की समस्या है। हमारे प्रधानमंत्री का संदेश है, एक पेड़ मां के नाम हर साल लगायें। और पेड़ की सुरक्षा करें। विशेष अतिथि सावित्री मंडावी ने कहा कि बड़ी सौभाग्य की बात है, कि कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री आज हाटकोंदल आये है। इन्होंने कहा कि जिस पुल और हायर सेकंडरी स्कूल भवन की लोकार्पण हुई है। इसकी मांग भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व विधायक मनोज मंडावी के मांग पर घोषणा किया था। और भूपेश बघेल ने पुल निर्माण और भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाई थी। भवन और पुल बनकर तैयार हो गई। और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव जी ने लोकार्पण किया। विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि महाविद्यालय भानुप्रतापपुर का भवन 1982में बनी है। जीर्ण-शीर्ण हो गई है, वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर के भवन भी जर्जर है। इसलिए मेरी मांग है, कि भानुप्रतापपुर कालेज और सामुदायिक निर्माण के लिए घोषणा हो , और जल्द से जल्द शासन स्तर पर स्वीकृत दिलायें। इन्होंने ने मंच से कहा कि मैं विधायक हूं। मेरा प्रोटोकॉल है, लेकिन अधिकारी, कर्मचारी मेरे साथ सौतेला व्यवहार करते हैं, सरकार आती है, जाती है, पर निर्वाचित विधायक हूं, अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह के कार्यकाल में तेजगति से विकास कार्य हुई है। हमने कांग्रेस के कार्यकाल देखा और भोगा है, अब फिर भाजपा की सरकार आई है, बस्तर में अमन शांति आई है। और विकास तेज रफ्तार से हो रही है। इन्होंने हाटकोंदल के विकास के लिए हाटकोंदल को गोद लेने की घोषणा की है। सरपंच हाटकोंदल हरिसा मंडावी ने कहा कि मुख्यमंत्री से मेरी मांग है, कि हाटकोंंदल भीरावाही मार्ग पर नदी में एनीकट, पुल निर्माण, हाटकोंदल मैदान में स्टेडियम निर्माण की मांग रखी।  इस अवसर पर कलेक्टर नीलेश क्षीर सागर, जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी, एसडीएम जीडी वाहिले, तहसीलदार दुर्गूकोंदल केतन भुआर्य, सीईओ सुरेंद्र बंजारे, खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे, पंचायत इंस्पेक्टर आर के किशारे, बीपीएम नंदिनी दीवान,मंडल महामंत्री रामचंद्र कल्लो, सतीश लाटिया, भरत मटियारा,  महामंत्री शकुंतला नरेटी, जनपद अध्यक्ष भानुप्रतापपुर सुनाराम तेता, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गूकोंदल आनंद तेता, नगरपंचायत अध्यक्ष निखिल राठौर, अशोक जैन, हलधर साहू, सोमल जैन,  विजय पटेल, तुलसी मातलाम, नागसाय तुलावी, मानिक कड़ियाम, पीलम नरेटी,राजू विकास नायक, सोपसिंग आचला, शालिनी राजपूत, टीकम टांडिया, संतो दुग्गा, बृजेश चौहान, दरबू कोसमा, शिरो कोमरे, रैनू दर्रो, प्राचार्य टेश्वर जैन, सरपंच रजलाल आचला  सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, आम नागरिक, स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments