*हाटकोंदल- कच्चे सड़क मार्ग पर जगह-जगह गड्डे,मरम्मत की मांग*
दुर्गूकोंदल ।हाटकोंदल और कच्चे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व किया गया था, लेकिन रखरखाव के अभाव में अब यह पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।बारिश के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इस मार्ग का उपयोग सैकड़ों लोग प्रतिदिन करते हैं, जिनमें स्कूली बच्चे, किसान और आम नागरिक शामिल हैं। खराब सड़क के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं किसान अपनी फसलों और अन्य सामानों को बाजार तक पहुंचाने में परेशान हैं।स्थानीय प्रशासन से कई बार इस सड़क की मरम्मत की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि उन्हें आवागमन में राहत मिल सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।



0 Comments