*भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने उपमुख्यमंत्री अरूण साव से अधिकारियों द्वारा सौतेला व्यवहार करने की शिकायत की*
दुर्गूकोदल 25 अगस्त 2025 कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक के हाटकोंदल गांव में आयोजित कार्यक्रम में, जहां डिप्टी सीएम अरुण साव ने स्कूल भवन का लोकार्पण किया, माहौल उस वक्त गर्म हो गया जब भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने मंच से खुलकर अपनी बात रखी। विधायक ने भरे मंच से आरोप लगाया कि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से भारी मात्रा में राजस्व जाता है, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि शासन भले बदलता रहता हो, लेकिन अधिकारियों का रवैया उनके प्रति सौतेला बना रहता है। उन्होंने यह भी शिकायत की कि शासकीय कार्यक्रमों में उन्हें नजरअंदाज किया जाता है।
सावित्री मंडावी का यह बयान मंच पर मौजूद लोगों और अधिकारियों के बीच खलबली मचाने वाला साबित हुआ। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर सौतेला व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह न केवल उनके अधिकारों का हनन है, बल्कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं को भी अनदेखा करने जैसा है।

0 Comments