Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: स्वच्छता से स्वास्थ्य,स्वास्थ्य से सुरक्षा:मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम*

 *स्वच्छता से स्वास्थ्य,स्वास्थ्य से सुरक्षा:मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम*


  

दुर्गूकोदल ।   शा. उ. मा. वि. मेड़ो में पदस्थ जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी तृप्ति गजभिये (व्याख्याता ) द्वारा किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता संबधित जानकारी दिया गया.।  शिक्षिका द्वारा बताया गया कि मासिक धर्म स्वच्छता का अर्थ है पीरियडस के दौरान अपने शरीर को साफ औऱ स्वच्छ रखना है जिसमे सैनिटरी  पैड या टैम्पोन जैसे उत्पादों का सही इस्तेमाल नियमित  रूप से व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये रखना औऱ संक्रमण से बचने के लिए उचित देखभाल करना शामिल है. तथा इस दौरान संतुलित भोजन करने कि भी सलाह दी गई ! जिससे किशोरियों के शरीर का विकास व संतुलन बना रहे!  मासिक धर्म में स्वच्छता का पालन करने से बैक्टिरियल संक्रमण औऱ अन्य बिमारियों का खतरा कम होता है,जिससे बालिकाएं स्वस्थ्य औऱ सुरक्षित रह सकती है !  इस कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षकाए औऱ बालिकाएं शामिल थी ।

Post a Comment

0 Comments