Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनांदगांव पुलिस द्वारा 59 प्रकरणों में 53,12,100/- रूपये का अवैध मादक पदार्थ (गांजा, नशीली टेबलेट, कैप्शूल, ब्राउन शुगर, अफीम/चरस) का किया गया नष्टीकरण।

 जिला राजनांदगांव (छ.ग.) 

राजनांदगांव पुलिस द्वारा 59 प्रकरणों में 53,12,100/- रूपये का अवैध मादक पदार्थ (गांजा, नशीली टेबलेट, कैप्शूल, ब्राउन शुगर, अफीम/चरस) का किया गया नष्टीकरण।





राजनांदगांव जिले में एन.डी.पी.एस. अपराधों में जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के पहल पर समस्त थाना/चौकी में जप्त मादक पदार्थ जो माननीय न्यायालय के निराकरण पश्चात थानों के मालखानों में रखे हुए थे को एकत्रित करवा कर विधिवत नष्टीकरण कराया जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत् आज दिनांक 23.09.2025 को जिला राजनांदगांव के समस्त थाना चौकी द्वारा अपराध में जप्त अवैध मादक पदार्थ (गांजा, नशीली टेबलेट, कैप्शूल, ब्राउन शुगर, अफीम एवं चरस) को एकत्र कर थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र जिला दुर्ग के एसएमएस-3 भस्मीकरण यंत्र में नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही जिला राजनांदगांव स्तरीय नष्टीकरण औषधि निपटान समिति की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव (सदस्य)  राहुल देव शर्मा, सहायक आयुक्त आबकारी विभाग जिला राजनांदगांव (सदस्य) अभिषेक तिवारी नष्टीकरण कार्यवाही के दौरान भिलाई स्पात संयंत्र में सम्पूर्ण नष्टीकरण कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहे।

जिले के कुल 59 प्रकरणों के जप्त अवैध मादक पदार्थ का नष्टीकरण किया गया जिसका विवरण इस प्रकार है दृ गांजा 562.511 किलो ग्राम, नशीली टेबलेट 5974 नग, नशीली कैप्सूल 30 नग, प्रतिबंधित सीरप 114 नग, ब्राउन शुगर 55 ग्राम, अफीम/चरस 158.05 ग्राम कुल कीमती 53,12,100 /- (तिरपन लाख बारह हजार एक सौ रूपये) को भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 भस्मीकरण यंत्र में विधिवत नष्टीकरण किया गया।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments