Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: दीपावली के बीतने के बाद 24 तारीख की रात को ग्राम कसौंदा में कुछ माह पूर्व नवनिर्मित हिंदू समाज के आराध्य व आस्था के केंद्र हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी के माथे में विराजमान चाँदी की मुकुट चोरी हो गई

 बालोद 

लोकेशन -कसौदा

तारीख 25/10/25



दीपावली के बीतने के बाद 24 तारीख की रात को ग्राम कसौंदा में कुछ माह पूर्व नवनिर्मित हिंदू समाज के आराध्य व आस्था के केंद्र हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी के माथे में विराजमान चाँदी की मुकुट चोरी हो गई सुबह करीब 6 बजे करीब ग्राम में मंदिर समिति के सदस्य पूनाराम यादव ने पूजा करने के समय मंदिर पहुँच के बाहर से ही देख लिया की मंदिर में भगवान जी के माथे पर विराजमान चाँदी का मुकुट स्थान पर नहीं है जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल छेत्र के जनपद सदस्य कौशल किशोर साहू ,ग्राम सरपंच जितेन्द्र चंद्राकर व बजरंगदल जिला सहसंयोजक स्वप्निल शर्मा को दी गयी जिसे ग्राम के वरिष्ठ चुरामन जी अर्जुन साहू नर्मदा निषाद ,मोहित कुमार , के साथ तत्काल थाना प्रभारी को सूचना दे कर सभी थाने जा कर रिपोर्ट दर्ज करवाई व जो भी असामाजिक तत्व के आरोपी है उसकी पता साजी कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की माँग की क्युकी छेत्रो में पिछले दिनों भी कई अन्य स्थानो पर मंदिरों में चोरी की घटना हो चुकी है और बजरंगदल के सदस्यों ने व सभी सनातनियों ने कहा की मन्दिर सभी सनातनीयों के आस्था का केंद्र है ऐसा बार बार होने से सभी सनातनीयो के भावना को ठेस पहुचती है ऐसे कृत्य करने वालो को सुधारने की आवश्यकता है ऐसा कृत्य करने वाले को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा 


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments