लोकेशन बालोद
संजय कुमार
राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर बालोद पुलिस द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन
पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर जिले के सभी थाना एवं चौकी स्तर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ (दौड़) का भव्य आयोजन किया गया।
यह आयोजन भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल ने आम नागरिकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर एकता दौड़ में भाग लिया।
बालोद मुख्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर ने कहा —
> “राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य देश में एकजुटता, राष्ट्र के प्रति समर्पण और अखंडता की भावना को सुदृढ़ करना है। इस दौड़ में शामिल होकर हम न केवल फिटनेस का संदेश देते हैं, बल्कि राष्ट्र की एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त करते हैं।”
विद्यालयों व ग्राम पंचायतों में विविध आयोजन
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों में रंगोली, चित्रकला एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विजेता विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।
ग्राम पंचायत स्तर पर भी जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से एकता, नशामुक्ति, साइबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर संदेश दिए गए।
नगर पालिका अध्यक्ष की उपस्थिति
पुलिस कार्यालय बालोद में आयोजित समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा —
> “इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सरदार पटेल जी के योगदान को स्मरण करना नहीं, बल्कि उनके राष्ट्र-एकीकरण के विजन को आत्मसात करना भी है। आज की युवा पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर सामाजिक समरसता, देशभक्ति और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को और मजबूत कर रही है।”
जागरूकता और स्वच्छता अभियान
बालोद पुलिस द्वारा नशामुक्ति, साइबर सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता के संबंध में बैनर, पोस्टर एवं संदेशों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस जवानों द्वारा थाना एवं चौकी परिसर में स्वच्छता अभियान भी संचालित किया गया।
संकल्प
कार्यक्रम के समापन पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा का संकल्प लिया।

0 Comments