*"रन फार यूनिटी", लोहपुरुष के जयंती पर दौड़ा पूरा गरियाबंद*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*युवा और जन प्रतिनिधियों ने नशा मुक्ति का शपथ लिया,जिला मुख्यालय में पुलिस और मिडिया कर्मियों के बीच क्रिकेट
गरियाबंद --देश को एकता के सूत्र पर बांधने वाले महापुरुष और भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 वीं जन्मदिवस को गरियाबंद पुलिस ने 31 अक्टूबर को "रन फार यूनिटी" अर्थात एकता दौड़ के रूप में मनाया। पुलिस विभाग के अगुवाई में पूरे गरियाबंद ने दौड़ लगाई। जहां एक ओर भारत सरकार ने 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित किया है वहीं पुलिस विभाग ने जिलेभर में देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया।क्या बच्चे,क्या युवा, जनप्रतिनिधी भी एकता दौड़ में शामिल हुये।
*जिला मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजन शामिल हुये जिला के अधिकारी*
गरियाबंद जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा और एएसपी के अगुवाई में रन फार यूनिटी के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित एकता दौड़ में जिला के सभी अधिकरी शामिल हुये वहीं इस अवसर पर वृक्षारोपण, नशामुक्ति शपथ, पुलिस मिडिया के बीच क्रिकेट मैच सहित स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।जिला मुख्यालय में रक्षित केन्द्र से सर्किट हाऊस तक एकता दौड़ सम्पन्न कराया गया।
*देवभोग में विभिन्न कार्यक्रम के साथ स्कूली छात्र और जनप्रतिनिधी दौड़ में हुये शामिल*
देवभोग थाना प्रभारी फैजुलहोदा शाह के अगुवाई में स्वामी आत्मानंद स्कूल खेल मैदान से बस स्टैंड तक स्कूली छात्रों व जनप्रतिनिधि ने दौड़ लगाई वहीं एक दिन पहले थाना परिसर में रंगोली प्रतियोगिता, चित्रलेखन,पेंटिंग और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी,उपाध्यक्ष सुशील यादव पूर्व सैनिक दिगाम्बर सोनवानी स्कूल के प्राचार्य गिरीशचंद्र बेहेरा और पुलिस कर्मी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
*गौमाता ने भी लगाई एकता दौड़ रहा आकर्षक का केंद्र*
राष्ट्रीय एकता दिवस पर जब एकता दौड़ की टोली मुख्य मार्ग पर पहुंची तो गौमाता भी दौड़ में शामिल लोगो के आगे आगे दौड़ने लगी जो आकर्षक का केंद्र और चर्चा का विषय रहा हालांकि कुछ दूरी के बाद सुरक्षा और ट्रेफिक व्यवस्था में लगे कर्मीयों ने दौड़ लगा रही गाय को हांककर अलग कर दिया।
*देश में एकता और अखंडता के सूत्रधार थे लोहपुरुष सरदार पटेल --एसपी*
वहीं गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कहा भारत के प्रथम गृहमंत्री और लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे भारत वर्ष को एकता और अखंडता में बांधने की शुरुवात की थी उनके पदचिन्हों पर चल राष्ट्रीय एकता का परिपालन करना प्रत्येक भारतीय का राष्ट्रीय दायित्व है।वहीं नशामुक्ति को लेकर एएसपी ने कहा युवाओं को नशा से दूरी बनाकर और नशामुक्ति में समाज को जागरूक कर नशामुक्त भारत बनाने में अपनी भूमिका निर्वाह करनी चाहिये।


0 Comments