बालोद
लोकेशन -गुण्डरदेही
तारीख 13/11/25
*चैनगंज: तीन लाख के मुक्तिधाम कार्य का भूमि पूजन, 3 करोड़ का नया प्रस्ताव भी भेजा*
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन की ठेकेदारों को सात दिन की अल्टीमेटम
नगर पंचायत चैनगंज में आज एक महत्वपूर्ण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। यह कार्य मुक्तिधाम में सेट एवं समतलीकरण के लिए स्वीकृत किया गया है, जिसकी लागत ₹3,00,000 (तीन लाख रुपए) है। यह कार्यक्षेत्र के निवासियों की बहुत पुरानी और आवश्यक मांग थी, जिसे पूरा करने की दिशा में नगर पंचायत ने आज पहला कदम उठाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन उपस्थित रहे। उनके साथ नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सोनकर, पार्षद रोमलाल यादव, पार्षद सेवक महिपाल, और चैनगंज के अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। भूमि पूजन के बाद क्षेत्र में खुशी और संतुष्टि का माहौल है।
*अध्यक्ष जैन का सख्त निर्देश: लंबित कार्यों को तत्काल शुरू करें ठेकेदार*
भूमि पूजन के बाद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में ठेकेदार विनय गुप्ता, साकेत साहू, दीपेश जैन, भावेश ठाकुर, नलिनी मिश्रा, और तामेश्वर चंद्राकर शामिल हुए।
अध्यक्ष जैन ने प्रारंभ न किए गए कार्यों को तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा"विकास कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । जिन ठेकेदारों ने मुक्तिधाम बघमरा, जनपद रोड स्थित बाल उद्यान, वार्ड नंबर 08 स्थित सतनाम भवन, अटल परिसर, और ₹52 लाख रुपए के फुटपाथ निर्माण जैसे कार्यों के टेंडर लिए हैं, उन्हें 7 दिन के भीतर कार्य शुरू करना होगा।
*अध्यक्ष प्रमोद जैन ने ठेकेदारों को दो टूक कहा*
"तत्काल प्रभाव से 7 दिन के भीतर कार्य शुरू करें, अन्यथा संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा और कार्य को निरस्त करते हुए उसका नया टेंडर जारी किया जाएगा।"
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नगर पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास के लिए ₹3 करोड़ का एक नया प्रस्ताव स्वीकृति हेतु नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव जी के पास भेजा गया है। इस महत्वाकांक्षी प्रस्ताव में गुंडरदेही के सभी वार्डों में सी.सी. रोड, आर.सी.सी. नाली, तालाब सौंदर्यीकरण, और खेल मैदान के निर्माण की योजना शामिल है।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट

0 Comments