Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: गोदावरी इस्पात कंपनी के क्षमता विस्तार जनसुनवाई का शिवसेना ने किया विरोध*

 *गोदावरी इस्पात कंपनी के क्षमता विस्तार जनसुनवाई का शिवसेना ने  किया विरोध*



दुर्गूकोंदल। भानुप्रतापपुर में गोदावरी इस्पात कंपनी लिमिटेड के क्षमता विस्तार के लिए आयोजित जनसुनवाई का शिवसेना ने विरोध किया। शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा पूर्व में कई अवैध कार्य किए गए हैं, जिनमें वन भूमि और किसानों की भूमि का अवैध उपयोग, पेड़ों की अवैध कटाई और क्षेत्र के लोगों को रोजगार न देना शामिल है।शिवसेना ने जनसुनवाई को फर्जी बताया और मांग की कि पुनः सभी लोगों को विधिवत बुलाकर जनसुनवाई कराई जाए। इस मामले में शिवसेना के आरोपों और मांगों में गोदावरी इस्पात कंपनी द्वारा अवैध कार्य किए गए हैं।क्षेत्र के लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है।पर्यावरण संरक्षण के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।5000 पेड़ों की अवैध कटाई की गई है।प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध निर्माण किया गया है।जनसुनवाई की प्रक्रिया में अनियमितता है।शिवसेना ने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को इस मामले में जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही, पुनः जनसुनवाई कराई जानी चाहिए जिसमें सभी प्रभावित लोगों को अपनी बात रखने का अवसर मिले।

Post a Comment

0 Comments