Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा सरकार का कोटा विधानसभा से सौतेला व्यवहार: शुक्ला स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़कों की बदहाली पर फूटा पूर्व जनपद अध्यक्ष संदीप शुक्ला का आक्रोश

 


Cgvtv संवाददाता की रिपोर्ट बेलगहना.....

            छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी बिलासपुर जिले की कोटा विधानसभा विकास से कोसों दूर है। भूपेश सरकार के बाद भाजपा की सरकार बने लगभग दो वर्ष होने को हैं, किंतु कोटा विधानसभा की जनता अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। पूर्व जनपद अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने भाजपा सरकार पर कोटा के साथ “सौतेला व्यवहार” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ के लोगों को आज भी स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है।


शुक्ला ने कहा कि कोटा के सबसे बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बेहद खराब है—कभी एक्स-रे मशीन खराब रहती है, कभी दवाइयों की कमी तो कभी डॉक्टरों का अभाव। दूरस्थ बैगा बहुल क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्र—खोंगसरा, टेंगनमाड़ा, बेलगहना, केंदा, चपोरा, पुडू, शिवतराई, नवागांव और करगीकला—की हालत तो और भी दयनीय है।



उन्होंने बताया कि सर्पदंश, मलेरिया, हैजा जैसी बीमारियों से हर साल हजारों लोग प्रभावित होते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। हाल यह है कि मरीजों के लिए संचालित बाइक एम्बुलेंस सेवा वेतन न मिलने से बंद कर दी गई, जिसे पुनः शुरू करने में तीन महीने से अधिक का समय लग गया।


शिक्षा विभाग पर निशाना साधते हुए शुक्ला ने कहा कि ब्लॉक के कई स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं। हाई स्कूल अमागोहन, टेंगनमाड़ा, बेलगहना, केंदा, चपोरा और पुडू जैसे स्कूलों में प्रमुख विषयों के शिक्षक अनुपलब्ध हैं। कांग्रेस सरकार में खोले गए आत्मानंद विद्यालय भी अब राजनीतिक उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं।



सड़क व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोटा ब्लॉक के गांवों तक पहुंचना आज भी किसी चुनौती से कम नहीं है। बेलगहना से सलका होते हुए कोटा, केंदा से कोटा, खोँगसरा से कोटा या बेलगहना से झींगतपुर मार्गों पर चलना ‘जान हथेली पर रखकर चलने’ जैसा है।


शुक्ला ने कहा कि “कोटा विधानसभा का आम नागरिक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। भाजपा सरकार सुशासन का ढिंढोरा तो पीटती है, लेकिन कोटा के विकास को अनदेखा कर रही है। अगर जनता को अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करना पड़ा, तो कोटा की जनता इसके लिए भी तैयार है।”

Post a Comment

0 Comments