Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: हाहालद्दी में स्कूली बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरण, शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया*।

 *हाहालद्दी में स्कूली बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरण, शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया*।            

  . 

दादा की स्मृति में बच्चों को कॉपी-पेन भेंट कर शिक्षा के महत्व पर बोले प्रवीण सिन्हा



दुर्गुकोंदल। विकासखंड दुर्गूकोदल अंतर्गत प्राथमिक शाला हाहालद्दी में आज स्कूली बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित कर शिक्षा के प्रति जागरूकता और प्रेरणा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार सिन्हा, सर्व पिछड़ा वर्ग युवा प्रभाग ब्लॉक उपाध्यक्ष, द्वारा अपने दादा स्वर्गीय चुन्नूलाल सिन्हा की स्मृति में बच्चों को कॉपी, पेन, सिस, मेटिस, कटर, स्केल आदि आवश्यक अध्ययन सामग्री भेंट की गई।बच्चों को संबोधित करते हुए प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। उन्होंने कहा कि भले ही दो वक्त की जगह एक वक्त की रोटी मिलें, तन पर कपड़े भले साधारण हों, लेकिन शिक्षा से कभी समझौता नहीं होना चाहिए।उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में व्याप्त कुरीतियों, अत्याचार, अशिक्षा और पिछड़ेपन को मिटाया जा सकता है।उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा केवल अक्षर ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली शक्ति है। शिक्षा से जीवन में आत्मविश्वास, समझ, निर्णय क्षमता और समाज के प्रति उत्तरदायित्व पैदा होता है। वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल और टीवी की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जबकि उन्हें अपनी ऊर्जा अध्ययन, खेल, सृजनात्मक गतिविधियों और अच्छे संस्कारों में लगानी चाहिए।प्रवीण सिन्हा ने कहा कि अभिभावकों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को विद्यालय भेजने में किसी भी प्रकार की बाधा न आने दें। उन्होंने कहा कि “यदि आज हम बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं देंगे, तो आने वाला समय बेरोजगारी, भटकाव और अंधकार से भरा हो सकता है। वहीं एक शिक्षित बच्चा न केवल अपना जीवन बदलता है, बल्कि समाज और क्षेत्र का विकास भी करता है।विद्यालय के शिक्षकों ने प्रवीण सिन्हा द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों में स्कूल के प्रति उत्साह और सीखने की प्रेरणा बढ़ाते हैं।बच्चों ने भी सामग्री पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और नियमित रूप से विद्यालय आने एवं मन लगाकर अध्ययन करने का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ, ग्रामीणजन और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments