Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: तराईघोटिया कलगपुरी क्षेत्र के आश्रित ग्रामों में पेयजल संकट गहरा*

 *तराईघोटिया कलगपुरी क्षेत्र के आश्रित ग्रामों में पेयजल संकट गहरा*


*विधायक सावित्री मनोज मंडावी के निर्देश पर टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण*



दुर्गूकोंदल, 09 नवम्बर 2025।

विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम पंचायत तराईघोटिया के आश्रित ग्राम रसोली, नागहूर और नेडगांव तथा समीपस्थ ग्राम पंचायत कलगपुरी में बीते दो महीनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन गांवों में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकियों और नल कनेक्शन की व्यवस्था की गई थी। प्रारंभिक दिनों में जलापूर्ति सुचारू रही, परंतु पंप खराब होने के कारण दो माह पूर्व से नल जल योजना पूरी तरह बंद है, जिसके चलते ग्रामीणों को तालाब का गंदा पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता के लिए उन्हें प्रतिदिन लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। कई स्थानों पर महिलाएँ एवं किशोरियाँ पीने के पानी के लिए कुएँ और तालाबों पर निर्भर हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या की जानकारी स्थानीय स्तर पर कई बार दी गई, लेकिन सुधार कार्य समय पर नहीं हो पाया।समाचार के प्रकाशन के बाद भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने अपने निज सहायक मोहन मंडावी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गूकोंदल अध्यक्ष शोपसिंह आचला को तत्काल गाँवों का दौरा कर स्थिति का मूल्यांकन करने निर्देशित किया। टीम ने प्रभावित गाँवों में जाकर ग्रामीणों से चर्चा की और पेयजल संकट की स्थिति की पुष्टि की।स्थानीय ग्रामीणों ने निरीक्षण दल को बताया कि पंप में खराबी आने के बाद उसकी मरम्मत नहीं कराई गई, जिसके चलते टंकियों में पानी नहीं पहुंच रहा है। निरीक्षण के दौरान यह जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) तथा क्रेडा विभाग को अवगत कराई गई। संबंधित विभागों ने आश्वासन दिया कि मशीनरी सुधार एवं जलापूर्ति लाइन की मरम्मत का कार्य 1–2 दिनों में पूरा कर दिया जाएगा।इस मौके पर वार्ड पंच शंभूराम गावड़े, हेमलाल गावड़े, रामाऊराम बोगा, सगनूराम बोगा, राकेश बोगा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि विभाग जल्द व्यवस्था सुधारते हुए नल जल आपूर्ति पुनः प्रारंभ करेगा, जिससे उन्हें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।

Post a Comment

0 Comments