Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: यातायात पुलिस का जनहित पहल, यात्री बसों के सफर के दौरान चालक के शराब सेवन की सूचना देने की अपील*

 *यातायात पुलिस का जनहित पहल, यात्री बसों के सफर के दौरान चालक के शराब सेवन की सूचना देने की अपील*


रिपोर्टर --जयविलास शर्मा 


*हेल्पलाइन नम्बर किया जारी ,सूचना करने वालों के नाम भी रहेगा गोपनीय 



गरियाबंद --गरियाबंद यातायात पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रख एक जनहित पहल किया है, जिसमें यात्री बसों में सफर के दौरान चालक यदि शराब सेवन कर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाता है तो यात्री इसकी सूचना यातायात पुलिस को जरूर दें सकते है इसके लिये यातायात पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर 94791- 91071 जारी किया है। यातायात पुलिस इसलिये ऐसा कर रही है आये दिन यात्री सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं यातायात  पुलिस के ऐसा करने से नशे में यात्री वाहन को चलाने पर अंकुश लग सके और जनजीवन दुर्घटना का शिकार ना हो ऐसी परिस्थिति में यातायात पुलिस नजदीक थाना को सूचना करेगी जिससे  पुलिस वहां पहुंच कर यात्रीयों की सुरक्षा कर सके ।


*यातायात पुलिस ने सभी यात्री बसों में पोस्टर चस्पा किया*


गरियाबंद यातायात पुलिस ने इस पहल के प्रचार प्रसार और यात्रीयों के जानकारी के लिये पोस्टर छपवाकर सभी यात्री बसों में चस्पा कर दिया है जिसमें कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 94791-91071 अंकित है। यात्री खतरे की स्थिति पर चस्पा किये गये हेल्पलाइन नम्बर पर कंट्रोल रूम सम्पर्क कर सूचना दे सकेंगे सूचना करने वाले यात्री का नाम और सम्पर्क भी गोपनीय रखी जायेगी।


*सूचना के वक्त यातायात कंट्रोल रूम को किन बातों की देनी होगी जानकारी*


गरियाबंद पुलिस का मानना है यात्री बस में यात्रा करते समय यात्री को भी नागरिक कर्तव्य का बोध जरूरी है यदि बसों के चालक नशे में परिचालन करते हैं तो सूचित करने वाले यात्री को बस का रजिस्ट्रेशन नम्बर अर्थात वाहन संख्या, मार्ग का नाम अर्थात बस रूट जहां बस तत्कालीन समय मौजूद हो,चालक का नाम यदि जानकारी में हो तो अन्यथा जरूरी नहीं होगा,इतनी जानकारी देनी होगी।


*सावधान! नशे में वाहन  चलाया तो चालान से जेब ढीलें होंगे,कानूनी कार्यवाही भी अलग से*


गरियाबंद यातायात पुलिस अब नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कारवाई करने को तैयार हैं नशे में वाहन चलाने वालों पर मोटरयान अधिनियम और परिस्थितियों के अनुसार सभी संबंधित धाराओं के अंतर्गत कानूनी कारवाई करेगी तगड़े चालान से मालिक के जेब ढीले भी हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments