24 घंटे के भीतर डोंगरगांव थाना ने किया चोरी का खुलासा
लगभग 04 लाख रूपये के चोरी का थाने के मानवीय सूचना तंत्र के माध्यम से हुआ खुलासा
सुने मकान को बनाते थे निशाना,
सुनियोजित तरीके से देते थे चोरी की घटना को अंजाम
दो आरोपी सहित एक विधि से संघर्षरत बालक हुआ गिरफ्तार
विवरण दिनांक 03.01.2026 को प्रार्थी सूर्यदेव मरावी पिता श्री विजय कुमार मरावी, उम्र 37 साल, निवासी विवेकानंद कॉलोनी मटिया, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव (छ.ग.) थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 03.01.2026 के दिन 10.00 बजे से 04.45 बजे के मध्य जब घर में कोई नहीं था तब अज्ञात चोर के द्वारा घर में प्रवेश कर सूने घर में रखे आलमारी एवं लॉकर का ताला तोड़कर लॉकर में रखे सोने के दो हार, मंगलसूत्र, टाप्स, अंगूठी, लॉकेट जेवरात को चोरी कर ले गया कि, प्रार्थी की रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 06/2026 धारा 305 (ए), 331 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा, अति पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा थाना डोंगरगांव की टीम गठीत कर अपराध विवेचना एवं अज्ञात चोर का पता साजी किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना डोंगरगांव की टीम द्वारा घटना स्थल का तत्काल रात में निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगो से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये घटना स्थल पर अजय वर्मा डॉग स्क्वाड प्रभारी मय स्क्वाड बुलवाया गया तथा आस-पास लगे सी. सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजों का अवलोकन किया गया। प्रकरण में मुखबिर लगाकर संम्भावित पुराने आरोपियों की हरकतों पर निगाह रखे जाने लगी रातभर थाना स्टाफ हर संम्भव रास्तो जो घटना स्थल की ओर जाते है बारिकी से चेक किया।
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में सलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी 1. पूर्णानंद सोनकर पिता स्व० बबला सोनकर, उम्र 32 साल, निवासी बोधीटोला वार्ड नं. 11 डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगाव 2. रेश्मा मरकाम पति जगेशर मरकाम, उम्र 35 साल, निवासी वार्ड नं. 12 बोधीटोला डोगरगांव, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगाव 3. विधि से संघर्षरत बालक को पकडकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से न सिर्फ चोरी की लाखो के सोने का जेवरात जप्त किये गये बल्कि हथियार और औजार भी जप्त किए गए। चोरी गए संपूर्ण जेवरात आरोपियों से बरामद कर लिए गए इस प्रकार 100 प्रतिशत मशरूका बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी :-
(1) पूर्णानंद सोनकर पिता स्व० बबला सोनकर, उम्र 32 साल, निवासी बोधीटोला वार्ड नं. 11 डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव
(2) रेश्मा मरकाम पति जगेशर मरकाम, उम्र 35 साल, निवासी वार्ड नं. 12 बोधीटोला डोगरगांव, थाना डोंगरगांव
(3) विधि से संघर्षरत बालक...........
कार्यवाही में निरीक्षक आशीर्वाद 'राहटगांवकर, थाना प्रभारी डोंगरगांव, सउनि० देवकुमार रावटे, प्र०आर० संदीप देशमुख, आरक्षक धर्मेन्द्र मांडले, हेमंत सुर्यवंशी, बिसराम वर्मा, चन्द्रप्रकाश हरमुख, जीतेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments