कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करवा में स्वर्गीय लूभान सिंह ठाकुर की पुण्य स्मृति में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता न सिर्फ खेल भावना बल्कि नशा मुक्ति के सशक्त संदेश के लिए भी यादगार बन गई। इस प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत की टीमों को ही खेलने का अवसर दिया गया, जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिला।
पाँच दिवसीय इस रोमांचक टूर्नामेंट के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संदीप शुक्ला शामिल हुए। अपने प्रभावशाली उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “युवा ही प्रदेश और देश का भविष्य हैं, लेकिन युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। नशा केवल व्यक्ति को नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी बर्बाद करता है। जब युवा नशे से दूर रहेंगे, तभी सभ्य और सशक्त समाज का निर्माण संभव है।”
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों और युवाओं ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया।
🏆 फाइनल मुकाबला जगुवार इलेवन और वारियर करवा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए करवा वारियर ने 44 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे जगुवार इलेवन ने निर्धारित ओवरों से पहले ही हासिल कर खिताबी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और विजेता बनी।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में सूत्रधार अजय साहू एवं आशीष मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए निरंतर सहयोग का भरोसा दिलाया।
आयोजन को सफल बनाने में ग्राम के सरपंच श्रीमती रंजीता सिंह, जनपद सदस्य शंकर लाल सोनी, महेंद्र मिश्रा, योगेश्वर पासवान, लकी मिश्रा, आदित्य भारती, अमरदीप पासवान, राजू पात्रे, ज्वाला सिंह, विक्की सिंह, महेंद्र यादव सहित ग्रामवासियों एवं साथियों का विशेष योगदान रहा।
खेल, संस्कार और सामाजिक सरोकार—करवा में क्रिकेट बना नशा मुक्ति का मजबूत मंच।



0 Comments